Aligarh News: इस्लामी कट्टरपंथी षडयंत्र का ही महत्वपूर्ण अंग है “लव जिहाद”: मनोज कुमार

aligarh news

Aligarh News: हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम लव जिहाद व उस से जुड़े अपराधों की बढ़ती घटनाओं के विरोध में ज्ञापन सौंपा है। उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ में हिंजाम की महानगर इकाई ने संयुक्त रूप से एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम से अपर जिलाधिकारी अलीगढ़ बिजेंद्र सिंह को सौंपा।

हिन्दू जागरण मंच के दल का नेतृत्व कर रहे प्रान्त सह संयोजक मनोज कुमार ने कहा, कि समाज में लव जिहाद व उस से जुड़े अन्य अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं, इस के पीछे उन्होनें एक सोची समझी जेहादी साजिश का होना बताया है।

Aligarh News: उन्होंने ये भी बताया कि ‘ग़ज़वा ए हिन्द’ का जो इस्लामी कट्टरपंथी षड्यंत्र है, ‘लव जिहाद’ उसी का एक महत्वपूर्ण अंग है। महानगर संयोजक शशांक ने बताया कि हिन्दू जागरण मंच शीघ्र ही लव जिहाद के खिलाफ एक व्यापक आंदोलन छेड़ेगा।

जिला सह संयोजिका कल्पना सेंगर नें खबर इंडिया से बात करते हुए बताया, कि लव जिहाद एक गंभीर समस्या का रूप ले चुका है और राष्ट्रपति महोदया को इसे निर्भया कांड के समकक्ष ही महिलाओं के खिलाफ एक जघन्य अपराध के रूप में देखते हुए संज्ञान लेना चाहिए।

Aligarh News: महानगर अलीगढ़ की कार्यकारिणी सदस्य निरुपमा सिंह ने राष्ट्रपति महोदया से लव जिहाद के लिए अलग कानून व केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा इसकी साजिश की जांच की मांग की है। महानगर सह संयोजक तानुराग वार्ष्णेय ने कहा, कि समाज व युवाओं को इस षड्यंत्र को लेकर सतर्कता बढ़ानी होगी और अपनी बहनों की रक्षा के लिए तत्पर होना होगा।

Aligarh News: महानगर सह संयोजक मुकेश व जिला संपर्क प्रमुख अर्जुन ने कहा कि हिन्दू युवतियों की ओर आंख उठा कर देखने वालो को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। ज्ञापन के दौरान योगेंद्री सेंगर, गुंजन कश्यप, आकाश शर्मा, निर्मल सक्सेना, भुवनेश वार्ष्णेय, हीरालाल सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें..

Shraddha Murder Case Update: जब 35 टुकड़े हुए गर्भवती थी श्रध्दा? पढ़िए हत्या वाले दिन का चैट

Shraddha Murder Case: लव, सेक्स एंड धोखा यही था आफताब के पास मौका, डेटिंग ऐप से बनाई थीं 20 गर्लफ्रेंड

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।