Bihar News: दो बूंद दे गईं ताउम्र का अंधेरा, जहरीली शराब बुझा गई कई घरों का चिराग

Bihar hooch tragedy

Bihar News: बिहार के जिला छपरा में जहरीली शराब ने कई घरों के चिरागों को बुझा दिया। बिहार की इन चीख पुकारों की आवाज दिल्ली की गद्दी पर बैठे राजनेताओं के कानों तक पहुंच गई है। इस पर लोगों ने राजनीती करना शुरू कर दिया। गौर करने वाली बात यह है, कि बिहार में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध है, तो यह जहरीली शराब आई कहां से?

अब तक छपरा में 54 लोगों की मौत हो चुकी है। माना जा रहा है, कि यह आंकड़ा 100 के पार पहुंच सकता है। हालांकि, प्रशासन ने अब तक 26 मौत की ही पुष्टि की है। वहीं, सीवान में भी जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत हो गई है। मौतों की इतनी बड़ी संख्या से बिहार में मातम पसरा हुआ है।

जहरीली शराब बनती कैसे है?

अधिकतर लोगों का मानना है, कि देसी शराब ही जहरीली शराब है। हालांकि, ऐसा नहीं होता है। सरकारें देसी शराब बनाने के लिए लाइसेंस जारी करती हैं। इसे कानूनी तरीके से देसी शराब के ठेकों पर बेचा जाता है। इसके उलट जहरीली शराब कानूनी तौर पर वैध नहीं है।

Bihar News: इसे कच्ची शराब भी कहा जाता है। इसे छोटे कस्‍बों और गांवों में छुपकर बनाकर बेचा जाता है। ये देसी शराब के मुकाबले भी काफी सस्‍ती होती है। इसलिए कम आय वर्ग के लोग इसका सेवन करते हैं और शिकार बन जाते हैं।

गांव-कस्‍बों में कच्‍ची शराब बनाने के लिए गुड़, पानी, यूरिया का इस्‍तेमाल किया जाता है। इसमें कई खतरनाक केमिकल का इस्तेमाल भी किया जाता है। इस विधि से तैयार शराब को लंबे समय तक रखने से कीड़े भी पड़ जाते हैं।

ऐसी शराब जहरीली हो जाती है। कच्‍ची शराब बनाने वाले गुड़ को सड़ाने के लिए ऑक्सीटोसिन का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा नौसादर और यूरिया भी मिलाया जाता है।

Bihar News: ये सभी चीजें शरीर के लिए काफी खतरनाक होती हैं। जब यूरिया, ऑक्सीटोसिन, गुड़ और पानी को मिलाकर फर्मेंटेशन किया जाता है, तो इथाइल अल्कोहल की जगह मिथाइल अल्कोहल बन जाता है।

यह मिथाइल अल्कोहल ही शराब के जहरीला होने का कारण बनता है। शराब बनाने के दौरान तापमान का ख्याल नहीं रखने पर भी इथाइल अल्कोहल के साथ मिथाइल अल्कोहल भी बन जाता है।

Bihar News: आपको बता दें, कि जहरीली शराब से मौतें सिर्फ बिहार में ही नहीं हुई। ये पहला शराबकांड नहीं है। इससे पहले भी यूपी, गुजरात, असम या दूसरे राज्‍यों में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई हैं। अब बिहार पुलिस हाईअलर्ट पर है और जगह-जगह छापेमारी कर रही है। एक जगह डॉग स्‍क्‍वायड ने जमीन के अंदर दबाकर छुपाई गई कच्‍ची शराब पकड़ी है।

ये भी पढ़ें..

Bihar News: शराब पियोगे तो मरोगे, दारू से मौत पर मुआवजा नहीं- नीतीश कुमार

International News: पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने मोदी को बताया कसाई, कहा- मोदी भारत के नहीं RSS के प्रधानमंत्री

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।