Delhi Metro: हाय रे दैय्या! हद हो गई, मेट्रो में फर्श पर युवती को लिटाकर किश कर रहा युवक

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में पिछले दिनों से लगातार हो रही अश्लील हरकतों की वजह से सुर्खियों में है। कभी बिकिनी गर्ल, तो कभी टॉवेल बॉय। कभी झगड़े, कभी रोमांस के चक्कर में दिल्ली मेट्रो का नाम लगातार बदनाम हो रहा है। डीएमआरसी पर लगातार ऐसी घटनाओं को लेकर कार्रवाई के बढ़ते दबाव के बीच फिर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो शर्मसार कर देने वाला है। इस बार एक कपल हर हद पार कर खुलेआम मेट्रो में एक दूसरे को Kiss करता नज़र आया।

लगता है दिल्ली मेट्रो अब अजीबोगरीब घटनाओं का और सोशल मीडिया वीडियोज का अड्डा बनता जा रहा है। ये हम नहीं कह रहे, बल्कि आए दिन मेट्रो के वीडियोज और घटनाएं इसकी तस्दीक करने के लिए काफी हैं। दरअसल दिल्ली मेट्रो का अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है। जिसमें मेट्रो की फर्श पर बैठा एक कपल एक दूसरे को Kiss करता नजर आया। एक दूसरे में डूबे कपल का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। वीडियो को लोग शर्मनाक कह रहे हैं।

लड़की को बार-बार चूमते हुए लड़के का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में एक नई उम्र का कपल मेट्रो की फर्श पर बैठा दिखाई दे रहा है। असल में लड़का फर्श पर बैठा हुआ है, जबकि उसकी गोद में लेटी हुई है लड़की। जिसे वो एक बार नहीं बल्कि बार बार चूमता नजर आया।

Delhi Metro: इस नजारे को सामने बैठे किसी यात्री ने अपने कैमरे में कैद किया। जिसने सोशल मीडिया पर आते ही सनसनी मचा दी है। अब तक लोग मेट्रो में अजीबोगरीब डांस वीडियो और कपड़ों को लेकर ही वीडियो बना रहे थे। लेकिन ये तो हद हो गई। ना शर्म, ना लोकलाज, ना समाज का डर खुले आम और धड़ल्ले से चल रही है अय्याशी।

सीपीआर दे रहा है क्या?

वीडियो देखते ही आम लोग भड़क उठे। कपल को फटकार लगाने के साथ ऐसे युवाओं के पेरेंट्स को इन्हें सबक सिखाने की गुहार लगाई गई। वहीं बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स हैं जिन्होंने वीडियो पर मज़े लेते हुए लिखा कि लड़की बीमार है और लड़का उसे CPR दे रहा है। ऐसे कमेंट्स बहुत लोगों ने किए हैं। तो वहीं कुछ लोगों ने लिखा- ऐसे मनमोहक हृदय को सुख देने वाले दृश्य तो विदेश में भी दुर्लभ हैं। एक और ने लिखा- इस दृश्य पर सबसे पहला विरोध आस पास बैठे लोगों में से आना चाहिए।

Delhi Metro: क्या वो समाज का हिस्सा नहीं हैं. तो एक ने डीएमआरसी से ही सवाल पूछ दिया- ये DMRC वाले ऐसे लोगो पर कारवाई क्यूं नही कर रहे हैं? बहुत से लोग तो ऐसे हैं जिनका मानना है कि इन युवाओं के लिए कोई दूसरी व्यवस्था कर देगी चाहिए। ताकि पब्लिक प्लेसेज का माहौल सभ्य बना रहे। इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया गया है। ट्विटर पर इसे लाखों व्यूज मिले हैं।

ये भी पढ़ें..

CM Yogi: योगी का 25 वर्ष पुराना भाषण सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, स्वरूप देख आप हो जायेंगे नतमस्तक

Gorakhpur: नशे में धुत पड़ोसी ने छात्रा से की छेड़खानी, मूसल से सिर फोड़कर मार डाला

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।