CM Yogi: योगी का 25 वर्ष पुराना भाषण सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, स्वरूप देख आप हो जायेंगे नतमस्तक

1998 में संसद में शपथ लेने के दौरान योगी

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तेवर के लिए जाने जाते हैं। जब भी वह भाषण देते हैं तो उनके भाषण के कुछ अंश जरूर वायरल होते हैं। एक बार फिर उनका एक भाषण देता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह पूरा भाषण उन्होंने संस्कृत में दिया है। बता दें कि योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री बनने से पहले गोरखपुर से सांसद थे।

सांसद रहते हुए उन्होंने संसद में एक भाषण दिया था, और अब वो वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में योगी आदित्यनाथ काफी युवाल नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि यह वीडियो 1998 का मतलब यह लगभग 25 साल पुराना भाषण है। 1998 में पहली बार योगी आदित्यनाथ संसद में सांसद के रूप में चुनकर पहुंचे थे। इसके बाद वह लगातार पांच बार सांसद बने।

1998 में पहली बार लोकसभा पहुंचे थे योगी

CM Yogi: वायरल वीडियो में उनका आत्मविश्वास साफ झलकता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने गेरुए रंग की पगड़ी पहन रखी है। साथ ही उन्होंने हमेशा की तरह भगवा वस्त्र और भगवा अंग वस्त्र पहन रखा है। उन्होंने गले में कंठी माला और माथे पर चंदन लगा रखा है। वह लोकसभा में संस्कृत में शपथ ले रहे हैं।

बता दें कि योगी आदित्यानाथ 12वीं लोकसभा के सबसे कम उम्र के सांसद थे। उस वक्त उनकी उम्र मात्र 26 साल थी। गणित से एमएससी की पढ़ाई के दौरान वह गुरु गोरक्षनाथ पर शोध करने गोरखपुर आए थे। गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्दनाथ के संपर्क में आकर साल 1994 में वह संन्यासी बन गए। चार साल बाद 1998 में गोरक्षपीठाधीश्वर ने उन्हें अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी भी घोषित कर दिया। भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ कर वह 26 हजार वोटों से जीतकर संसद पहुंचे थे।

CM Yogi: 12वें आम चुनाव में भाजपा ने कुल 182 और कांग्रेस ने 141 सीटें हासिल की थीं। अटल बिहारी वाजपेयी दूसरी बार प्रधामंत्री बने थे लेकिन जयललिता की एआईडीएमके के एनडीए से अलग हो जाने के कारण उनकी सरकार अल्पमत में आ गई। 17 अप्रैल 1999 को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई और सरकार गिर गई। इसके बाद देश में मध्यावधि चुनाव हुआ और इस बार फिर योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से सांसद चुने गए थे।

ये भी पढ़ें..

Gorakhpur: नशे में धुत पड़ोसी ने छात्रा से की छेड़खानी, मूसल से सिर फोड़कर मार डाला

Aligarh: 15 दिनों में ऐसे बदल गये नगर पंचायत जट्टारी के समीकरण, ब्राह्मणों ने कर दिया बड़ा खेल

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।