Shraddha walker murder: श्रद्धा को जबरन नॉनवेज खिलाता था आफताब, न खाने पर करता था पिटाई, थेरेपिस्ट ने किया खुलासा

Shraddha walker

Shraddha walker murder: लव जिहाद की भेंट चढ़ी श्रद्धा हत्याकांड में हर रोज नये खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच श्रद्धा वॉकर की थेरेपिस्ट रही पूनम ने बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है। पूनम ने आफताब के अत्याचार की कहानी बयां करते हुए, कहा कि श्रद्धा मारपीट के बाद 3 बार मदद मांगने मेरे पास आई थी। मेरे काफी समझाने के बाद भी श्रद्धा ने आफताब से मिलना जारी रखा और वह फिर दिल्ली चली आई।

आगे श्रद्धा ने बताया, कि जब भी आफताब उसकी पिटाई करता था तो वह उस रात को घर नहीं आता था। वह अपने माता पिता के पास चला जाता था। आफताब के माता-पिता फिर श्रद्धा को मनाते थे और श्रद्धा मान जाती थी। उन्होंने आगे बताया, कि एक बार जब श्रद्धा उनके पास आई थी तो उसके माथे, गालों और गर्दन पर काले स्याह निशान थे। पूनम ने आफताब के साथ उसके माता-पिता को भी इस मामले में बराबर दोषी ठहराया है।

जबरन खिलाता था नॉनवेज

श्रद्धा की थेरेपिस्ट पूनम ने ये भी बताया, कि आफताब श्रद्धा को जबरन नॉनवेज खिलाता था। खाने से मना करने पर भी श्रद्धा की पिटाई करता था। पूनम के मुताबिक कभी भी आफताब जब बाहर से आता था तो किसी बात से गुस्सा होने पर भी श्रद्धा को पीट देता था।

पूनम ने कहा, कि एक बार जब आफताब ने श्रद्धा के साथ मारपीट की तो वह उसको लेकर पास के पुलिस स्टेशन भी गई थी और आफताब के खिलाफ एक एनसी भी दर्ज कराई लेकिन बाद में उनके बीच का मामला सुलट गया था। पूनम का कहना था, कि अगर उसके पहली बार समझाने पर ही श्रद्धा ने उसकी बात मान ली होती तो शायद आज वह जिंदा होती।

Shraddha walker murder: पूनम ने बताया, कि श्रद्धा जब इस बात की शिकायत उनके मां बाप से करती तो आफताब के माता-पिता उसको माफ कर देने की रिक्वेस्ट करते और कहते कि वह जल्द ही सुधर जाएगा। आगे कहा, कि श्रद्धा के साथ हुए इस अपराध के दोषी आफताब के साथ-साथ उसके मां बाप भी हैं, जो उसकी हरकतों को लगातार संरक्षण दे रहे थे।

ये भी पढ़ें..

Mathura News: साथी लड़के से करती थी प्यार, समझाने पर बेटी करती थी जलील इसलिए दागी गोलियां

Mathura News: लाल सूटकेस में बंद मिली लड़की की पुलिस ने खोली गुत्थी, दिखावटी शान के लिए बाप बना हत्यारा

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।