Mathura News: साथी लड़के से करती थी प्यार, समझाने पर बेटी करती थी जलील इसलिए दागी गोलियां

ayushi ke maa bhai

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे के पास लाल सूटकेस में लड़की की हत्या का खुलासा हो गया। शिनाख्त होने तक लगातार मुख्यमंत्री ऑफिस और डीजीपी यूपी के नजरें लगातार घटना पर बनी हुई थी।

मथुरा पुलिस पर आई सिर्फ एक कॉल ने लड़की की मौत के सारे राज खोल कर रख दिए। लड़की की मौत के खुलासे ने सभी को चौंका दिया। हत्यारा लड़की का पिता ही निकला, जब पुलिस ने अच्छे से पूछताछ की तो पिता ने सारा जुर्म कबूल लिया।

पुलिस ने जब पूछताछ में पिता ने बताया, कि आयुषी का भरतपुर के रहने वाले एक लड़के से अफेयर था। यह लड़का उसके सहपाठी का रिश्तेदार है। माता-पिता खिलाफ थे। इसी बात पर 17 नवंबर को दोपहर आयुषी का मां से झगड़ा हुआ। मां ने पिता को इसकी सूचना दी। नाराज पिता घर आए।

Mathura News: उन्होंने आयुषी को समझाया। लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी। गुस्से में आए पिता ने लाइसेंस रिवॉल्वर से सीने में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस अफसरों ने बताया कि पूछताछ के दौरान माता-पिता दोनों रोते रहे। उन्होंने बताया कि जो कुछ हुआ, सब एकाएक और गुस्से में हुआ। पिता ने पूछताछ में बताया कि बेटी जलील करती थी। उसे कई बार समझाया। लेकिन, वह मानने को तैयार नहीं थी।

पूछताछ में आगे परिजनों ने बताया यह भी बताया कि आयुषी ने नीट एग्जाम क्लीयर कर लिया था। लेकिन, वह काउंसलिंग में नहीं गई। माता-पिता ने काउंसलिंग में शामिल होने के लिए काफी मान-मनौव्वल की। लेकिन आयुषी नहीं मानी। पिता ने बताया कि वह हर बात पर परिवार का विरोध करने लगी थी।

एक कॉल ने आयुषी की हत्या के खोले राज

दिल्ली से मथुरा पुलिस के पास एक कॉल आई थी। इसमें सूटकेस में मिली लड़की के परिवार के बारे में जानकारी दी थी। पुलिस दावा कर रही है कि मुखबिर ने यह कॉल की थी। हालांकि, एक बात यह भी सामने आ रही है कि आयुषी के ही किसी परिचित ने मथुरा पुलिस को फोन करके जानकारी दी।

Mathura News: आयुषी बीसीए में पढ़ रही थी। पहचान करते समय मां और भाई की आंखों में आंसू आ गए। वह एक-दूसरे के गले मिलकर रोने लगे। ब्रजवाला की एक ही बेटी आयुषी थी और एक छोटा बेटा आयुष है।

आयुषी हत्याकांड में सबसे चौंकाने वाली बात यह थी पुलिस खुद परिवार तक पहुंची। यानी, परिवार ने पुलिस को आयुषी के लापता होने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। न ही गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

ये भी पढ़ें..

Mathura News: लाल सूटकेस में बंद मिली लड़की की पुलिस ने खोली गुत्थी, दिखावटी शान के लिए बाप बना हत्यारा

Mathura News: लाल सूटकेस में बंद मिली 22 साल की लड़की, हाथ में बंधा है कलावा, गोलियां से छलनी मिला है सीना

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।