Mathura News: लाल सूटकेस में बंद मिली लड़की की पुलिस ने खोली गुत्थी, दिखावटी शान के लिए बाप बना हत्यारा

ayushi yadav

Mathura News: यमुना एक्सप्रेस वे पर लाल सूटकेस में बंद मिली लड़की की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। आयुषी यादव के प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने सीने में रिवाल्वर से गोली दागकर हत्या की थी। हत्या में मृतका की मां ने भी साथ दिया था। हत्या के बाद 18 घंटे तक शव को घर में ही रखे रहे। अगले दिन सुबह दंपती कार में ट्राली बैग रखकर शव को यमुना एक्सप्रेस वे पर फेंक गए।

सोमवार सुबह तक चली पूछताछ में दंपती ने घटना स्वीकार कर ली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पिता ने अपनी झूठी शान के लिए आयुषी की हत्या की थी। आयुषी यादव इकलौती बेटी थी। हत्या में मां ब्रजबाला ने भी साथ दिया था। दिल्ली के गांव मोड़बंद की रहने वाली आयुषी यादव के प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने हत्या की थी।

क्या था पूरा मामल?

आयुषी यादव को 17 नवंबर की सुबह करीब 11 बजे उसके पिता नितेश और मां ब्रजबाला ने मिलकर मार दिया था। शव ठिकाने लगाने के लिए अगले दिन सुबह पांच बजे ट्राली बैग में शव रखकर दोनों कार से मथुरा के लिए निकली। दंपती ने मथुरा में दिल्ली-आगरा हाईवे से आए थे। राया थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर ट्राली बैग फेंकने के बाद एक्सप्रेस वे से होकर लौट गए।

Mathura News: जब दंपती मथुरा आ रहे थे, तो पिता कार चला रहा था और मां ट्राली बैग के साथ पीछे बैठी थी, जबकि लौटते समय मां आगे की सीट पर बैठ गई। पुलिस अब दंपती के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर रही है। एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि दोनों ने घटना स्वीकार कर ली है।

आपको बता दें, कि 18 नवंबर की दोपहर में सर्विस रोड पर एक लाल रंग का ट्राली बैग पुलिस को मिला था। ट्राली बैग में पालीथिन के अंदर लिपटा एक युवती का शव मिला। पुलिस उसकी खोजबीन कर रही थी, तभी रविवार को पता चला कि युवती बदरपुर क्षेत्र के मोलड़बंद की रहने वाली युवती आयुषी है।

Mathura News: पुलिस युवती के घर पहुंची, तो पहले स्वजन ने फोटो देख युवती को पहचानने से इंकार कर दिया। लेकिन युवती के छोटे भाई आयुष ने पहचाना। फिर पिता, मां और भाई को लेकर देर शाम पुलिस मथुरा आई। पिता को राया थाने में ही रोक लिया गया और मां, भाई को लेकर शव विच्छेदन गृह पहुंची, तो दोनों ने शव आयुषी यादव का ही होने की बात कही। आयुषी दिल्ली के एक कालेज में बीसीए की छात्रा थी।

ये भी पढें..

Mathura News: लाल सूटकेस में बंद मिली 22 साल की लड़की, हाथ में बंधा है कलावा, गोलियां से छलनी मिला है सीना

Mathura News: किसी आफताब का तो शिकार नहीं सूटकेस में बंद मिली लड़की? पुलिस ने दिल्ली एनसीआर को भेजे पोस्टर

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।