Up News: मां के लिए बेटा बना हैवान, बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा लात घूंसों से की पिटाई

Maharajganj news

Up News: मां की ममता को शब्दों में लिखना शायद मुश्किल सा है, लेकिन महसूस करना बेहद सरल। शायद ही इस दुनिया में कोई होगा जो मां से ज्यादा प्यार करता होगा। सच में किसी ने कहा है, कि मां के दिल जैसा कोई दिल नहीं। आपने सात जन्मों की कसमें खाने वाले लोगों को भी नफरत करते, कट्टर दुश्मन बनते और दूर होते देखा होगा।

लेकिन मां को न कभी दुश्मन बनते और न ही बेटे के लिए बुरा सोचते देखा होगा। आपने पूत कपूत सुना होगा लेकिन मां कुमाता नहीं सुना होगा। ऐसे ही कपूत की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जिसमें कलयुगी बेटा मां के बालों को पकड़े हुए सड़क पर घसीटकर बेरहमी से पीटता हुआ नजर आ रहा है।

क्या है पूरा मामला?

मामला उत्तर प्रदेश के जिला महाराजगंज के कस्बा नौतनवां का है, जहां एक हैवान बेटा अपनी मां को बेरहमी से पीटता हुआ कैमरा में कैद वीडियो में नजर आ रहा है। फिलहाल महिला की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Up News: बताया जा रहा है कि मां का कसूर बस इतना था, कि उसने बेटे से पैसों का हिसाब मांग लिया था। इसी बात पर आरोपी बेटा गुस्सा हो गया और बेरहमी से अपनी मां को पीट दिया। मामला 23 नवंबर का बताया जा रहा है। आरोपी बेटा मां के बालों को पकड़कर पहले तो सड़क पर घसीटा फिर सड़र पर पड़ी मां को लात ही लात बजाता रहा। जब पड़ोसी लोग बचाने आये तो उनको भी धक्का मारते हुए हावी हो गया।

मामले में पड़ोसी का कहना है, कि रितेश बहुत ही झगड़ालू किस्म का है। वो अपनी मां को घर पर नहीं रखना चाहता है। आए दिन वो ऐसे ही उनको प्रताड़ित करता है। उसकी खुद की सोने-चांदी की दुकान है। उसके बाद भी मां के पैसों पर नजर गड़ाए रहता है।

कई बार बुजुर्ग महिला कमला देवी बेटे से पैसे बचाने के लिए दूसरों के पास रखवा देती है। उसकी मां खेती के पैसों से ही अपना गुजारा कर रही है। रितेश मोहल्ले में भी सबसे झगड़ा करता है। कोई उससे ज्यादा मतलब नहीं रखता है।

पुलिस ने क्या बोला?

Up News: मामले में क्षेत्रधिकारी नौतनवां अनुज सिंह ने बताया, कि पीड़िता कमला देवी की तहरीर पर बेटे रितेश वर्मा के खिलाफ IPC की धारा 323, 504 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। अभी आरोपी बेटा लापता है। हम उसकी तलाश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें..

Aligarh News: टप्पल नगर पंचायत रद्द के फैसले ने करोड़पति बनने के सपनों को किया चकनाचूर, लाखों खर्च करने वालों की उड़ गई रातों की नींद

Aligarh news: साध्वी प्राची नाखुश, कहा-टप्पल के जाहिद को उम्रकैद नहीं फांसी होनी चाहिए थी

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।