Aligarh news: साध्वी प्राची नाखुश, कहा-टप्पल के जाहिद को उम्रकैद नहीं फांसी होनी चाहिए थी

sadhvi prachi

Aligarh news: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में टप्पल के ट्विंकल हत्याकांड के मुख्य आरोपी जाहिद को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, साथ ही 70 हजार रुपये का आर्थिक दंड भी दिया है। कोर्ट के इस फैसले से हिंदूवादी फायरब्रांड नेत्री साध्वी प्राची नाखुश नजर आईं। उन्होंने खबर इंडिया की टीम से बातचीत करते हुए कहा, कि जाहिद को उम्रकैद नहीं फांसी की सजा होनी चाहिए थी। जेल में रहकर आरोपी आराम की जिंदगी काटेगा।

आपको बता दें, कि करीब दो साल पहले टप्पल की मासूम बच्ची हुये जघन्य अपराध को साध्वी प्राची स्वीकार नहीं कर पाई थीं, हरिद्वार से चलकर टप्पल आ रही थीं। प्रशासन ने रास्ते में ही यमुना एक्सप्रेस वे के जेवर टोल पर रोक लिया था। जहां साध्वी प्राची लगातार पीड़ित परिवार से मिलने की जिद पर अड़ी रही थीं। लिहाजा उनको वहीं से लौटना पड़ा।

अदालत ने सुनाई उम्रकैद की सजा

टप्पल के चर्चित ट्विंकल हत्याकांड में मुख्य आरोपी जाहिद को कोर्ट ने 70 हजार रुपये के जुर्माने के साथ आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। लगातार मामले में सुनवाई के चलते ढाई साल की मासूम ट्विंकल के परिवार को 3 साल बाद न्याय मिला है। एडीजे-12 सिद्धार्थ सिंह की कोर्ट ने गवाह और पुलिस द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों के आधार पर एक आरोपी को दोषी माना था, जबकि तीन को बाइज्जत बरी कर दिया था।

अभियोजन अधिवक्ता एडीजीसी प्रमेंद्र जैन के अनुसार घटना 30 मई 2019 की है। टप्पल की ढाई वर्ष की मासूम घर से गायब हुई थी और दो जून को उसका शव घर से करीब 100 मीटर दूरी पर दूसरी गली में गैर समुदाय के जाहिद के घर के सामने कूड़े के ढेर में मिला था। परिवार की ओर से अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया गया। मामले में पुलिस ने कई दिन के प्रयास के बाद जाहिद, उसकी पत्नी सबुस्ता, भाई मेहंदी हसन व पड़ोसी असलम को गिरफ्तार किया था।

Aligarh news: ट्विंकल के हत्याकांड के बाद क्षेत्र के साथ ही देश के तमाम हिस्सों से लोगों ने टप्पल के लिए कूच किया था। स्थिति को संभालते हुए अलीगढ़ पुलिस ने टप्पल से जोड़ने वाले सभी रास्तों को बाधित कर दिया था। उसके बावजूद भी टप्पल के कोचिंग सेंटरों में पढ़ने वाले युवाओं ने टप्पल की गलियों में जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। वहीं वीएचपी नेत्री साध्वी प्राची भी पहुंची थीं। जिनको प्रशासन ने यमुना एक्सप्रेस वे जेवर टोल से आगे नहीं जाने दिया गया था। अलीगढ़ पुलिस ने अपनी चतुराई और सतर्कता से टप्पल में अनहोनी को होने से रोक लिया था।

साध्वी प्राची का टप्पल क्षेत्र से रहा है पुराना नाता

Aligarh news: आपको बता दें, कि टप्पल क्षेत्र से साध्वी प्राची का पुराना नाता रहा है। वह टप्पल क्षेत्र में होने वाली धर्म विरोधी गतिविधियों पर समय-समय पर संज्ञान लेती रहती हैं। शायद यही कारण है, कि लगातार साध्वी प्राची का टप्पल क्षेत्र में दौरा लगा रहता है। कुछ दिनों पहले टप्पल के मजरा नूरपुर में मुस्लिमों द्वारा मस्जिद के सामने हिंदू लड़कियों की बारात रोकने के मामले में भी साध्वी प्राची ने उसी मस्जिद में हवन करने की बात कही थी। उसके बाद भी कई बार जाना हुआ है।

ये भी पढ़ें..

Aligarh News: टप्पल के चर्चित ट्विंकल हत्याकांड में आरोपी जाहिद को उम्रकैद की सजा, 70 हजार रुपये का जुर्माना

Up News: मथुरा में नशेड़ी चूहों ने 581 किलो गांजे को कर दिया धुंआ-धुंआ, बेबस नजर आई पुलिस

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।