Bharat Jodo Yatra: मध्य प्रदेश पहुंची यात्रा में राहुल गांधी के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे, वीडियो वायरल

Rahul gandhi Bharat jodo yatra

Bharat Jodo Yatra: महफ़िल किसी की और चर्चे किसी और के… यहाँ बात हो रही है कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की, जहां एक बार फिर जनता ने बता दिया कि चाहे जितने भी ढोल नगाड़े बजा लो आएंगे तो मोदी ही! दरअसल, राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा में जो कहने को तो कांग्रेस की है लेकिन वहां भी मोदी का जलवा नज़र आ रहा है और यहां भी लोगो ने मोदी-मोदी के नारे लगा दिए। इस बात में कोई शक नहीं कि आज मोदी की लोकप्रियता का डंका देश में ही नहीं बल्कि विदेशो में बजरहा है।

विडंबना ऐसी है कि जिसके खुद के घर में फूट पड़ी हो, वो भारत को जोड़ने के लिए घर से निकले हैं। आलम यह कि यात्रा को देखकर ऐसा लग रहा है कि राहुल गाँधी  भारत जोड़ो यात्रा से भारत को कम कांग्रेस को ज्यादा जोड़ने में जुटे हैं, लेकिन इसके बाद भी कांग्रेस लगातार टूटती चली जा रही है। यहा कारण है कि यात्रा कांग्रेस की है और वहां नारे मोदी-मोदी के लग रहे हैं जी। बीते दिन ये दृश्य देख कांग्रेस कार्यकर्त्ता और और राहुल गाँधी भी भौचक्के रह गए। जिसके बाद राहुल गाँधी को रैली रोकनी पड़ी।

Bharat Jodo Yatra: दरअसल, मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले इंदौर में राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया। इसमें उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी का मुद्दा उठाकर बीजेपी की सरकार को घेरने की कोशिश की। इससे पहले महू में उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी पर हमला बोला था। राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि आरएसएस और बीजेपी की मंशा पीछे से संविधान खत्म करने की है।

राहुल गांधी का कहना था कि आरएसएस और बीजेपी में सामने से ऐसा करने की हिम्मत नहीं है। युवकों द्वारा जय श्री राम और मोदी-मोदी के नारे लगाते वक्त यात्रा कुछ देर के लिए रुक गई। तभी राहुल गांधी ने दोनों युवकों को बुलाया, लेकिन तब तक वह दोनों निकल चुके थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर इन दो युवकों का नारे लगाने वाला विडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

विवादों से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा

Bharat Jodo Yatra: वैसे तो राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ लगातार विवादों में है, जहां एक ओर महाराष्ट्र में यात्रा के दौरान राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर को लेकर दी गई विवादित टिप्पणी को लेकर जहां पूरे देश में गुस्सा है। वहीं, हाल ही में मध्य प्रदेश के खरगोन में यात्रा के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का वीडियो सामने आया था। इस वीडियो को लेकर कांग्रेस का कहना था कि यह भाजपा की साजिश है, जो यात्रा को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।

अब देखिये एक तरफ राहुल गाँधी भारत को जोड़ने की नाकाम कोशिशो में लगे हैं, लेकिन वहीं कांग्रेस की अंदरूनी हालत भी किसी से छुपी नहीं है, दिग्गज नेताओं का साथ लगातार कांग्रेस से छूटता चला जा रहा है। अब गिने-चुने नेता ही पार्टी में रह गए हैं। इसके बावजूद कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी अपनी पार्टी को संभालने की जगह “भारत जोड़ो यात्रा” निकाल रहे हैं।

गुलाम नबी आजाद ने दी थी नसीहत

Bharat Jodo Yatra: आपको याद ही होगा कि वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस छोड़ते हुए अपनी चिट्ठी में लिखा था कि राहुल गांधी को पहले कांग्रेस जोड़ो यात्रा करनी चाहिये और उसके बाद भी भारत जोड़ो जैसी मुहिम चलानी चाहिये। आजाद की बात कितनी सटीक थी, यह एक बार फिर साबित हो गया। गोवा से खबर आयी है कि इसी साल मार्च में विधानसभा चुनाव जीत कर आये कांग्रेस के 11 विधायकों में से 8 ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है।

दिलचस्प यह कि ऐसे विधायकों में पूर्व मुख्यमंत्री दिगम्बर कामत भी शामिल हैं। कामत समेत कांग्रेस के बाकी उम्मीदवारों के साथ कसमें भी खिलायी गयी थीं। कांग्रेस प्रभारी पी. चिदंबरम की निगरानी में ईश्वर की शपथ लेकर सारे उम्मीदवारों ने शपथ ली थी कि पूरे पांच साल के विधानसभा के कार्यकाल तक वे कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे, लेकिन कांग्रेसियों के लिए कस्मे-वादे… सब बातें ही हैं। राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बीच में ही आठ विधायकों ने कांग्रेस छोड़ो-बीजेपी जोड़ो के नारे को चरितार्थ कर दिया।

ये भी पढ़ें…

Up News: मां के लिए बेटा बना हैवान, बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा लात घूंसों से की पिटाई

Satyendra Jain Video Viral: जैन का तिहाड़ से एक और वीडियो वायरल, वहीं केजरीवाल का दावा-“भाजपा के 10 वीडियो चाहिए या केजरीवाल के 10″…

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'