Up Board: 94 प्रतिशत अंक लाने के बावजूद भी छात्रा हो गई फेल, किस्मत को कोसा

अमेठी की छात्रा भावना वर्मा

Up Board: बीते दिन यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित हो गया। सभी छात्रों ने अपनी योग्यतानुसार अंक प्राप्त किए, लेकिन इसी बीच जिला अमेठी की दसवीं में पढ़ने वाली एक छात्रा के रिजल्ट ने सभी को चौंका दिया। उत्तर प्रदेश के जिला अमेठी की एक छात्रा के दसवीं बोर्ड में 94 प्रतिशत अंक आए हैं लेकिन उसके बाद भी वह छात्रा फेल हो गई है। बताया जा रहा है कि इसमें यूपी बोर्ड के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

क्या है पूरा मामला?

Up Board: बताते चलें, कि दसवीं की छात्रा भावना वर्मा ने 94 प्रतिशत अंक पाए हैं लेकिन वह फेल हो गई है। प्रैक्टिकल में 180 की जगह 18 अंक पाकर छात्रा फेल हुई है। यूपी बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट में छात्रा को 402 अंक मिले है। वहीं पांच विषयों के प्रैक्‍टिकल में उसे सिर्फ 3 नंबर के हिसाब से केवल 18 अंक ही मिले है।

स्कूल प्रशासन ने क्या कहा?

स्‍कूल प्रशासन का कहना है, कि छात्रा पढ़ने में बहुत होशियार है और उसे स्‍कूल ने प्रैक्‍टिकल में हर विषय में 30 मार्क्‍स दिए थे। लेकिन बोर्ड की गलती से वह हर विषय में 3 नंबर दिखाई दे रहे हैं। स्‍कूल प्रशासन का कहना है कि अगर छात्रा को प्रैक्‍टिकल में दिए गए 30-30 मार्क्‍स जोड़ दिए जाएं तो उसका टोटल 600 में से 562 होता है।

सीएम सेेे की न्याय की मांग

Up Board: इसके मुताबिक छात्रा के 94 फीसदी अंक होने चाहिए थे लेकिन छात्रा को मार्क्‍स शीट में फेल दिखाया गया है। इस रिजल्‍ट के बाद छात्रा मानसिक रूप से परेशान हो गई है। इस मामले में छात्रा और उसके परिजन मुख्यमंत्री से जांच कर न्याय मांग कर रहे हैं। मामला अमेठी के शिवप्रताप इंटर कॉलेज की छात्रा से जुड़ा है।

ये भी पढ़ें..

Mathura: अपने सिर की इज्जत को योगी के नुमाइंदे ने कन्याओं के पैरों का बना दिया गहना

Aligarh: प्राथमिक स्कूल में 17 बच्चों को पढ़ाने के लिए तीन शिक्षक, पांच प्रशिक्षु और भोजन बनाने के लिए एक रसोईया, वह भी समय से नहीं पहुंचते

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।