Up Board Exam: दुल्हन बारात को लेकर पहुंची परीक्षा केंद्र, दूल्हा को देख चौंक गये लोग

परीक्षा केंद्र पर मौजूद आशा कुशवाहा

Up Board Exam: इन दिनों उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा चल रही हैं। जिसमें नकल पर सिंकजा कसने या नकल करने को लेकर तमाम नकारात्मक खबरें सामने आ रही हैं। लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई जिसे सुन हर कोई चौंक गया। शादी के साथ पढ़ाई को महत्व देने वाली दुल्हन परीक्षा नहीं छोड़ी और शादी की रस्म पूरी कर परीक्षा देने चली गई। जिसे देख परीक्षा दे रहे विद्यार्थी हैरान रह गये। कई बार पढ़ाई पूरी होने से पहले ही बच्चों की शादी कर दी जाती है।

क्या है परीक्षा देने वाली दुल्हन की पूरी कहानी?

मामला उत्तर प्रदेश के जिला आगरा के बरौली अहीर के सेमरी की रहने वाली आशा कुशवाहा की बारात 15 फरवरी को आई थी। फिर फेरे व शादी की अन्य रस्में पूरी हो जाने के बाद दुल्हन को विदा किया जा रहा था। इसी बीच दुल्हन ने जिद पकड़ ली कि पहले वह अपनी यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा देगी और उसके बाद ही ससुराल जाएगी।

आशा कुशवाहा की जिद के आगे सभी को झुकना पड़ा। विदाई के लिए सजाई गई कार से दूल्हा व ससुराल वाले उसे उसके परीक्षा केंद्र पर लेकर गए। नई-नवेली दुल्हन का परीक्षा केंद्र बीआरआई इंटर कॉलेज, बिलहैनी में था। तीन घंटे तक चली परीक्षा के खत्म होने तक दूल्हा अपने परिवार के साथ एग्जाम सेंटर के बाहर ही बैठा रहा। आपको बता दें, कि यूपी बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी से ही शुरू हो गई हैं।

Up Board Exam: आगरा के बीआरआई इंटर कॉलेज, बिलहैनी में यह इकलौती विद्यार्थी थी। जिसके माथे पर ताजा सिंदूर, हथेलियों पर मेहंदी और कलाई में कंगन पहने हुए थी। सजी-संवरी नई-नवेली दुल्हन परीक्षा केंद्र में आकर्षण का केंद्र बनने के साथ लोगों में कौतूहल का विषय बनी रही। वहां मौजूद लोग उसे और उसके दूल्हे व ससुराल वालों को ही देखते रहे।

ये भी पढ़ें..

Up News: स्वामी प्रसाद मौर्य का विरोध करने पर अखिलेश ने दो महिला नेताओं को पार्टी से किया बाहर

Aligarh: अतिक्रमण करके रास्ते में बनाई मजार, SDM के आदेश से नहीं हटाने पर हिंदूवादियों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।