Australia: काली मंदिर को मिली धमकी, कहा-“भजन कार्यक्रम रद्द करो वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो”

Australia

Australia: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्थित काली हिंदू मंदिर के पूजारी को किसी अज्ञात सख्श ने काल करके धमकाया है। जब से पूजारी के पास काल आया है तभी से वो सकते में है और उसके बाद उसने पास के पुलिस थाने में जाकर अज्ञात शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी है। बता दें कि पूजारी के पास धमकी का काल गत मंगलवार (14 फरवरी) को आया था। पूजारी ने थाने मे शिकायत दर्ज करवायी उसमे पुलिस को बताया कि धमकाने वाला शख्स पंजाबी में बात कर रहा था। वो काल करके कह रहा था कि “भजन कार्यक्रम रद्द करो वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो”…

पुजारी भावना: भजन गाने आ रहा गायककट्टर हिंदू’

Australia: पुजारी भावना ने पुलिस अधिकारी को बताया कि “उनके पासनो कॉलर आईडीसे फोन आया। भावना ने कहा किअमृतसरजालंधरजैसे पंजाबी में बोलने वाले एक व्यक्ति ने उन्हें 4 मार्च को एक महिला गायिका के भजन कार्यक्रम को रद्द करने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि धमकी देने वाले व्यक्ति के मुताबिक भजन गाने आ रहा गायककट्टर हिंदू’ है।”

पुजारी भावना:गुरु महाराज (गुरु गोबिंद सिंह) भी यहाँ प्रार्थना करते थे। कोई यहां आकर क्यों?

उन्होंने आगे कहा कि काल करने वाला पंजाबी में धमका रहा था और उसने मुझसें कहा किआप जानते हैं कि वो व्यक्ति कट्टर हिंदू है, अगर वह यहां आया तो मंदिर में विवाद हो जाएगा।” ऑस्ट्रेलिया टुडे से बात करते हुए, पूजारी भावना ने कहा कि मैंने उनसे अनुरोध किया कि भाई यह माँ काली का स्थान है, यहाँ तक कि गुरु महाराज (गुरु गोबिंद सिंह) भी यहाँ प्रार्थना करते थे। कोई यहां आकर क्यों लड़ेगा?”

Australia: कई मंदिरों पर हो चुके है हमले

इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया में कई मंदिरों पर हमले हो चुके है। आपको बता दें कि इसी साल ( 2023) जनवरी के महीने में तीन मंदिरों पर हमले हो चुके है। पिछले कुछ दिनों में ऑस्ट्रलिया के ही कुछ मंदिरों को साजिश के तहत आपराधिक प्रवत्ति के लोगों नें निशाना बनाया है। मंदिर पर तीसर हमला 23 जनवरी सोमवार को हुआ था।

गौरतलब है कि स्थानीय मीडिया में प्रकाशित ख़बरों के मुताबिक़, ये मंदिर ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत में स्थित है और मंदिर को निशाना बनाने वाले लोगों ने उसकी की दीवारों पर भारतविरोधी नारे लिखे थे। इससे पहले 16 जनवरी और 12 जनवरी को भी हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ होने की ख़बरें सामने आई थीं।

मंदिरों पर लगातार हमले होने को लेकर ऑस्ट्रेलिया हाई कमिश्नर बैरी ओफैरल ने इस मामले में ट्वीट करके कहा था कि  भारत की तरह ऑस्ट्रेलिया भी कई संस्कृतियों वाला देश है। हम मेलबर्न में ही दो हिंदू मंदिरों के साथ तोड़फोड़ की घटना देखकर दंग हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई एजेंसियां जांच कर रही हैं। हम अभिव्यक्ति की आज़ादी को पुरजोर समर्थन देते हैं लेकिन, इसमें नफ़रती भाषणों और हिंसा की जगह नहीं है।”

ये भी पढ़ें…

BBC Survey: ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन का मोदी को मिला साथ, बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को बताया प्रोपेगेंडा वीडियो, कहा- ‘कभी नहीं होनी चाहिए टेलीकास्ट’
Up Board Exam: दुल्हन बारात को लेकर पहुंची परीक्षा केंद्र, दूल्हा को देख चौंक गये लोग

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।