Patriotic Movies: सिनेमा हॉल में जब-जब पाकिस्तान की हुई पिटाई, तब-तब बॉक्स ऑफिस में हुई पैसों की बारिश

Patriotic Movies

Patriotic Movies: भारत-पाकिस्तान बैकड्रॉप पर बनी फिल्में देश में बहुत पसंद की जाती हैं। इस पर पिछले कई सालों में जबरदस्त बॉलीवुड फिल्में बनी है। लगभग सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है। इतिहास गवाह है कि जब-जब बॉलीवुड फिल्मों में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाया है, तब-तब बॉक्स ऑफिस पर नोटों की झमाझम बारिश हुई है।

भारत में देशभक्ति फिल्मों को लेकर एक अलग ही क्रेज है। खासकर भारत-पाकिस्तान पर बनी फिल्मों को देखने लिए सिनेमाघरों के बाहर लोगों की लाइन लग जाती है। आज हम आपको ऐसी फिल्मों के नाम बताते हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर झामफाड़ कलेक्शन भी किया है। पिछले 27 सालों में भारत-पाकिस्तान बैकड्रॉप पर बॉलीवुड में कई शानदार फिल्में बनी हैं, जिन पर लोगों ने भर-भरकर प्यार लुटाया है।कौनसी है वो फिल्मे जिसमे पाकिस्तान की पीटाई की गई

Patriotic Movies: गदर एक प्रेम कथा

साल 2001 में रिलीज हुई ‘गदर एक प्रेम कथा’ सनी देओल की मोस्ट सक्सेसफुल फिल्मों में से एक है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी थी। ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में सनी देओल ने तारा सिंह बनकर जमकर तहलका मचाया था। सनी देओल की ये फिल्म 19 करोड़ में बनी थी और वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 133 करोड़ रुपये हुई थी।

उरी द सर्जिकल स्ट्राइक

विक्की कौशल की देशभक्ति से लबरेज फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ साल 2019 में रिलीज हुई थी। इसमें विक्की कौशल ने मेजर विहान सिंह शेरगिल का किरदार निभाया था। फिल्म की कहानी पाकिस्तानी आतंकवादियों को उरी हमले का जवाब देने पर आधारित थी। ‘गदर एक प्रेम कथा’ ने वर्ल्डवाइड 338 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।

गदर 2

सनी देओल की साल 2023 में रिलीज हुई ‘गदर 2’ चर्चा में रही। ये मूवी ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर बवाल काटा था। सनी देओल की ‘गदर 2’ ने दुनियाभर में 691 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था जबकि फिल्म का बजट सिर्फ sixty five करोड़ था।

फाइटर

ऋतिक रोशन की एरियल एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ साल 2024 में रिलीज हुई। ये फिल्म भी भारत-पाकिस्तान ड्रॉप भी बनी थी। फिल्म में दिखाया गया कि पुलवामा हमले के बाद भारत ने कैसे पाकिस्तान से बदला लिया था। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ ने बॉक्स ऑफिस पर टोटल 337 करोड़ का बिजनेस किया था।

1 हीरो ने three बार अंधाधुंध छाप डाले नोट

इस बीच एक ऐसे भी हीरो है जिन्होंने ने पाकिस्तान की पिटाई करते करते और उन्हे धूल चाका कर बॉक्स ऑफिस से 3 बार करोड़ों रुपए कमाए है। हम बात कर रहे है सनी देओल की जिन्होंने ने अपने एक्शन और अपने डायलॉग से करोड़ों भारतीयों का दिल जीता है। सनी देओल ने अपनी फिल्म “गदर एक प्रेम कथा”, “बॉर्डर” और हाल ही में रिलीज हुई “गदर 2” में 2 नही 3 बार लोगो के दिल में जगह बनाई है।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

MSD: पंत के बुरे वक्त में इस खिलाड़ी ने निभाई बड़े भाई की भूमिका, बहन की शादी में भी दिखे एक्टिव

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।