MSD: पंत के बुरे वक्त में इस खिलाड़ी ने निभाई बड़े भाई की भूमिका, बहन की शादी में भी दिखे एक्टिव

MSD

MSD: क्रिकेट की दुनिया में सबसे सफल कप्तान और हेलीकॉप्टर शॉट खेलने में माहिर एमएस धोनी जब टीम इंडिया का हिस्सा थे तब ऋषभ पंत का डेब्यू हुआ था। तब से लेकर अभी तक दोनों के बीच बेहद मजबूत रिश्ता रहा है। एमएस धोनी ने ऋषभ पंत की काफी मदद की है।

MSD: पंत का बड़ा भाई बनकर मदद

एमएस धोनी के जाने बाद ऋषभ पंत को भारतीय टीम में उनका उत्तराधिकारी माना जाता रहा है। जब पूर्व कप्तान ने संन्यास लिया था उस समय विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने ही भूमिका संभाली थी। एमएस धोनी और ऋषभ पंत के बीच अच्छा मेलजोल भी है। दोनों एक साथ नज़र आते रहे हैं। जब ऋषभ पंत का कार हादसा हुआ था। उस समय वो घायल हो गए थे और मुश्किल समय से गुजर रहे थे तब भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने पंत की काफी मदद की थी। उन्होंने बडे़ भाई की भूमिका निभाई और पंत के मददगार बने थे।

सोनेट क्लब के कोच देवेंद्र शर्मा ने बताया है कि एमएस धोनी कई सालों से पंत के मेंटॉर रहे है। पिछले 14 महीनों में वह बड़े भाई की भूमिका में नजर आए है। वहीं, तारक सिन्हा के असिस्टेंट यरहे शर्मा ने जानकारी दी है कि, भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी पंत से लगातार बात करते रहते थे। और मोटिवेट भी करते है। हमेशा ऋषभ के कंधों पर उनका हाथ रहता है।यहां तक कि ऋषभ की बहन की सगाई में भी धोनी काफी सक्रिय रहे थे।

ऋषभ पंत ने मांगी थी धोनी से मदद

ऋषभ पंत ने भी हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान बताया है कि भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी की उनकी लाइफ में कितनी भूमिका रही है उसके बारे में बताया था। उन्होंने कहा कि जब भी जरूरत होती है तब मैं उनसे मदद ले लेता हूं। पंत ने आगे बताया कि उन्होंने धोनी से मजाक में कहा था कि उन्होंने अपने खेल से स्टेंडर्ड इतना ऊंचा कर दिया है कि अब उनके लिए मुश्किल हो गई। फिर पंत ने कहा,

मैं बोलता हूं आप तो लेंजेंड बन गए और मेरे लिए मुश्किल कर गए। जब मैं इंटरनेशनल मैचों में कीपिंग को लेकर परेशान था तो मैंने उनसे पूछा, भैया आईपीएल मैचों में मुझसे ज्यादा गलतियां नहीं होती लेकिन भारत के लिए खेलते हुए मैं काफी अटकता हूं। भैया ने कहा कि जैसे आईपीएल खेलते हो वैसे ही इंटरनेशनल मैच खेलो।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

बदायूं में जिहादी ने ली दो हिंदू बच्चों की जान, उस्तरें से बेरहमी से गोदा फिर पीया खून…

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।