Akash missile: आर्मेनिया के बाद ब्राजील, मिस्र और फिलीपींस में दुश्मनों को तबाह करेगी आकाश मिसाइल, भारत के ब्रह्मास्त्र की मुरीद हुई दुनिया

Akash missile: भारत दुनिया में विदेशी हथियारों का सबसे बड़ा खरीदार रहा है। हालांकि हाल के समय में भारत अब अपनी मिसाइलों और हथियारों के जखीरों का निर्यात भी करने लगा है। आकाश एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम इसका एक अहम उदाहरण है।

Akash missile: इस स्वदेशी सिस्टम को आर्मीनिया खरीदेगा। लेकिन इसमें रुचि दिखाने वाला यह अकेला देश नहीं है। दक्षिण पूर्वी एशिया, पश्चिमी एशिया, दक्षिण अमेरिका और अफ्रीका के कई देशों ने इसमें रुचि दिखाई है। फिलिपंस, वियतनाम और ब्राजील जैसे देश भी इस लिस्ट में हैं।

Akash missile: आकाश मिसाइल अभी तक आर्मेनिया को बेचा गया है। 600 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 49.95 अरब से ज्यादा का ऑर्डर भारत को मिला है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक रक्षा अधिकारियों ने कहा, ‘अगले कुछ महीनों में आर्मेनिया को डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है।

भारत ऐसी ताकत वाला दुनिया का पहला देश 

Akash missile: आकाश मिसाइल डिफेंस सिस्टम को DRDO की ओर से विकसित किया गया है। आकाश टीम ने इस मिसाइल प्रणाली के कई उन्नत संस्करणों का विकास किया है, जो एक दशक से ज्यादा समय से सेवा में है। DRDO के मुताबिक भारत दुनिया का पहला देश है, जिसके पास आकाश मिसाइल जैसी तकनीक और ताकत है।

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के मुताबिक सिंगल फायरिंग यूनिट का इस्तेमाल कर मिसाइल लॉन्च करना और एक साथ चार ठिकानों पर सटीक निशाना लगाने की क्षमता रखने वाले देशों में भारत सबसे आगे है। दुनिया के किसी और देश के पास फिलहाल ऐसी क्षमता नहीं है।

हाल ही में आकाश हथियार प्रणाली ने अपनी उन्नत क्षमता का प्रदर्शन किया है। इसके बाद मिडिल ईस्ट में भी ऐसे देश हैं, जिन्होंने इस हथियार में रुचि दिखाई है। भारत ने हाल ही में आकाश मिसाइल प्रणाली की मारक क्षमता का प्रदर्शन किया था।

आकाश मिसाइल के तीन वैरिएंट्स

देश में इसके 3 वैरिएंट मौजूद हैं

1. पहला आकाश एमके- इसकी रेंज 30KM है।
2. दूसरा आकाश एमके-2 – रेंज 40KM है।
3. तीसरा आकाश-एनजी – रेंज 80KM है।

आकाश-एनजी 20 km की ऊंचाई तक जाकर दुश्मन के विमान या मिसाइल को नष्ट कर सकती है। सबसे ज्यादा खतरनाक इसकी गति है। जो दुश्मन को बचने की तैयारी का बिल्कुल भी मौका नहीं देता है।

एक साथ 4 टारगेट किए थे नेस्तनाबूत

Akash missile: डीआरडीओ ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि कैसे आकाश की एक ही यूनिट पर तैनात मिसाइलों ने चार टार्गेट को नेस्तनाबूत कर दिया था। इस वीडियो में दिखाई दे रहा था कि चार हवाई ड्रोन हमला करने के लिए बढ़ रहे हैं।

आकाश फायरिंग यूनिट फायरिंग लेवल रडार, फायरिंग कंट्रोल सेंटर और दो आकाश एयर फोर्स लॉन्चर से लैस था। जिसने सटीक तरीके से इन चारों लक्ष्यों को ध्वस्त कर दिया। दो मिसाइल अलग-अलग लॉन्चर से निकलीं।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

PM Modi: अयोध्या रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, कार्यक्रम के दौरान कैसी होगी व्यवस्था?
Aligarh: एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में करीब 600 लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।