Aligarh News: राष्ट्रीय किसान मजदूर यूनियन की किसान पंचायत में उठा आवारा गोवंश का मुद्दा, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Aligarh kisan news

Aligarh News: अलीगढ़ जिले के कस्बा टप्पल के विकास खंड परिसर में बृहस्पतिवार(12 जनवरी, 2022) को राष्ट्रीय किसान मजदूर यूनियन(अ) की मासिक पंचायत का आयोजन किया गया। मासिक पंचायत में किसानों ने एक स्वर में योगी सरकार से आवार गोवंश को गोशाला में विस्थापित कराए जाने पर बिजली के जर्जर तारों को तत्काल बदलने की मांग की।

मासिक पंचायत की अध्यक्षता उदयराज दरोगा व संचालन उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता राजेश चौधरी ने किया। इस दौरान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रमेश कुमार अत्री ने मौजूद किसानों के बीच आवारा गोवंशों के चलते किसानों की बर्बाद होती फसल व खेतों और मकानों के ऊपर से गुजरते बिजली के जर्जर तारों का मुद्दा उठाया। इस दौरान रमेश अत्री ने बिजली विभाग से तत्काल तारों को बदलने व प्रशासन से आवारा गोवंशों को गौशाला में भेजने की मांग की।

Aligarh kisan news
अपनी मांगों को लेकर बीडीओ को ज्ञापन देते किसान

पंचायत में यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रमेश कुमार अत्री ने टप्पल बीडीओ अरविंद कुमार व टप्पल थानाध्यक्ष परमेन्द्र कुमार को मुख्य अभियंता अलीगढ़, डीएम अलीगढ़ व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों से किसानों की मांग को सीएम योगी के समक्ष रखने की अपील की।

किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर सीएम योगी को किया याद

Aligarh news: यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रमेश अत्री के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने क्षेत्र में जर्जर बिजली की लाइनों को बदलने,  आवारा गोवंश को गौशालाओं में विस्थापन कराने, किसान-मजदूरों के बच्चों को स्नातक तक शिक्षा निशुल्क कराने, सभी किसान-मजदूरों को निशुल्क स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिलाने, कृषि उपकरणों को जीएसटी के दायरे से बाहर रखे जाने, किसानों को सिंचाई हेतु नि:शुल्क बिजली दिए जाने, किसानों को सिंचाई हेतु डीजल पर सब्सिडी दिए जाने, किसानों के ट्रैक्टर बाइक व गाड़ियों को टोल फ्री कराए जाने, 60 वर्ष से ऊपर के सभी किसान-मजदूरों को ₹6000 प्रति माह पेंशन दिए जाने, सभी किसान-मजदूरों के आयुष्मान कार्ड फ्री में बनाए जाने और बेमौसम वर्षा के कारण नष्ट होने वाली फसल का किसानों को मुआवजा दिलाए जाने आदि की मांग प्रशासन से की।

मासिक पंचायत में डॉ राजेन्द्र, रौहतास चौधरी, प्रवीन अत्री, इस्लाम, रविन्द्र, प्रदीप चौधरी, असरफ, नीले, धन्ना सेठ, जाकिर,रियाज, कृष्णपाल सिंह, लोकेन्दर सिंह, चेतराम सिंह, जहीर, मुख्तयार सिंह, कुंवरपाल सिंह, मुकेश आदि सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें…

National Youth Day: इस्लाम की प्रशंसा करते थे विवेकानंद, पढ़ लीजिए नेहरू की किताब ‘भारत की खोज’

Bollywood News: 22 वर्ष बाद तारा सिंह मचायेंगे गदर, एक बार फिर प्रेम की ये कथा 15 जून को होगी रिलीज, 11 अगस्त को आयेगी गदर-2

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।