Arvind Kejriwal: “मैं अंदर रहूं या बाहर, हर पल देश..” सुनीता केजरीवाल ने जनता तक पहुंचाया इमोशनल संदेश

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal: शराब घोटाला में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को ED ने गुरूवार रात यानि 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था। जहां ED की टीम सीएम केजरीवाल के घर पहुंचकर दो घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। कल शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट से फैसला आने के बाद केजरीवाल को राहत नहीं मिली। 6 दिन के लिए अरविंद केजरीवाल ED की रिमांड पर रहेंगे और 28 मार्च को उनकी राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी होगी। वहीं  अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP सुप्रीमो और दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी समेत AAP नेता धरने पर बैठे है और सड़क पर प्रदर्शन कर रहे है।

सुनीता केजरीवाल ने पढ़ा सीएम का इमोशनल मैसेज

आपको बता दे कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब सवाल ये उठ रहे है कि वे जेल से सरकार चलाएंगे या उनकी जगह उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल सीएम पद संभालेंगी? इस बीच सीएम केजरीवाल की पत्नी ने दिल्ली का जनता के लिए एक वीडियो स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि आपके बेटे और भाई अरविंद केजरीवाल ने जेल से आपके लिए एक संदेश भेजा है, उन्होंने संदेश देते हुए ये कहा है कि “मेरे प्यारे देशवासियों मुझे (अरविंद केजरीवाल) कल ED ने गिरफ्तार कर लिया गया है, मैं अंदर रहूं या बाहर रहूं, हर पल देश की सेवा करता रहूंगा।” उन्होंने संदेश में आगे कहा कि मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है.. मेरा जीवन देश के लिए संघर्ष का रहा है, इसलिए मुझे ये गिरफ्तारी अचंभित नहीं करती। भारत को दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनाना है, भारत के अंदर और बाहर कई शक्तियां है जो भारत को कमज़ोर कर रही है और हमें इन शक्तियों को हराना है। मैं जल्द बाहर आउंगा और अपना वादा पूरा करूंगा।

Arvind Kejriwal: सौरव भारद्वाज ने क्या कहा?

वहीं दूसरी तरफ सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर AAP मंत्री सौरव भारद्वाज ने कहा कि हम कांग्रेस और वाम दलों के सभी नेताओं और उन लोगों को धन्यवाद देते है जो INDI गठबंधन और अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े है और देश के चुनावों को बचाने के लिए खड़े है।

ये भी पढ़ें..

IPL 2024: तीसरे मुकाबले में कोलकाता और हैदराबाद की होगी टक्कर, जाने संभावित प्लेइंग इलेवन और मौसम का हाल

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।