Gulab Singh yadav: दिल्ली के आप विधायक के घर ED का छापा, भड़के आप मंत्री सौरभ भारद्वाज

Gulab Singh Yadav

केजरीवाल के गिरफ्तार होने के बाद अब आप के विधायकों पर भी सिकंजा कसना शुरू हो गया है। इसी क्रम में दिल्ली के आप विधायक Gulab Singh yadav के घर पर IT ने छापा मारा है। शनिवार तड़के 3.30 बजे ED की टीममटियामहल के घूमनहेड़ा विधायक गुलाब सिंह के घर पहुंची थी। टीम में तीन से चार अधिकारी मौजूद थे। उनकी घापेमारी 4 घंटे चली और टीम 7.30 बजे वापस चली गई।

आप नेता सौरभ भारद्वाज: मोदी सरकार पूरे विपक्ष के नेताओं को चुन-चुनकर जेल…

नेता सौरभ भारद्वाज: आप विधायक गुलाब सिंह यादव के ठिकानों पर ED की छापेमारी पर काफी गुस्सा नजर आए और उन्होंने छापेमारी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ” न केवल भारत में बल्कि, पूरी दुनिया को पता लग गया कि मोदी सरकार पूरे विपक्ष के नेताओं को जेल में डालने में व्यस्त है। ये देश रूस की राह पर चल पड़ा है। ऐसा बांग्लादेश, पाकिस्तान, उत्तर कोरिया में देखा जा चुका है और भारत भी इस रास्ते पर है।”

आप नेता सौरभ भारद्वाज:मुझे विश्वास है कि मोदी सरकार यहीं तक नहीं रूकेगी वो…

उन्होंने आगे कहा कि “दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र अब तानाशाही की राह पर है। जहां लोगों के बुनियादी अधिकार खत्म हो जाएंगे, जहां विपक्ष को रोक दिया जाएगा… हमारे चार शीर्ष नेताओं को झूठे मुकदमों में जेल में डाल दिया। हम गुजरात में चुनाव लड़ रहे है तो हमें वहां कमजोर करने के लिए हमारे गुजारात प्रभारी गुलाब सिंह यादव के घर पर ED ने छापेमारी की है। मुझे विश्वास है कि मोदी सरकार यहीं तक नहीं रूकेगी वो हमारे नेताओं के साथ ही इंडी गठबंधन के नेताओं पर और भी ED को द्वारा और भी छापेमारी करवाएगी ताकि, हम डरकर चुप बैठ जाएं।”

विधायक पर लगा था टिकट बेचने का आरोप

आपको बता दें कि आप के विधायक को साल 2016 में जबरन वसूली के एक मामले में गिरफ्तार किया था। इस बात का पता नहीं चल सका है कि ED मे किस बाबत छापेमारी की है। साल 2022 में आप के विधायक गुलाब सिंह पर एक और आरोप लगा था जिसमें, कहा गया था कि उन्होंने टिकट देने के बदले पैसे मागे थे। इस बात से पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं को इतनी ठेस पहुंची कि उन्होंने  विधायक की पिटाई तक कर दी थी। सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हुआ था। 

ये भी पढ़ें…

IPL 2024: तीसरे मुकाबले में कोलकाता और हैदराबाद की होगी टक्कर, जाने संभावित प्लेइंग इलेवन और मौसम का हाल

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।