IPL 2024: तीसरे मुकाबले में कोलकाता और हैदराबाद की होगी टक्कर, जाने संभावित प्लेइंग इलेवन और मौसम का हाल

KKRvSRH

IPL 2024: आज आईपीएल 2024 में सुपर सैटरडे डबल डेकर मुकाबले खेले जाएंगे। इस डबल डेकर मुकाबले में तीसरा मैच 2016 की आईपीएल विजेता सनराइजर्स हैदराबाद और दो बार की आईपीएल विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। शनिवार को शाम को खेला जाएगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में होगी। तो वहीं, वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन पैट कमिंस के हाथों में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान होगी। कोलकाता के पास रहमनुल्लाह गुरबाज़, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा और रिंकू सिंह हैं। तो वहीं, दूसरी ओर हैदराबाद के पास ट्रेविस हेड, एडन मार्क्रम, हेनरिच क्लासेन के रूप में वर्ल्ड-क्लास बल्लेबाज हैं।

पिच रिपोर्ट

IPL 2024: ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत बढ़िया मानी जाती हैं।पिछले सीजन में भी रनों की बरसात हुई थी। शायद इस बार भी ऐसा ही देखने को मिलेगा। यहां स्पिन गेंदबाजों को शुरुआत में दबदबा देखने को मिल सकता है। हालांकि, कोलकाता में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का रिकॉर्ड बेहतर रहा है। इसलिए यहां पर टॉस की भूमिका बहुत अहम हो जाती है।

IPL 2024: हेड टू हेड आंकड़े

IPL के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर हैदराबाद अब तक 25 मुकाबले खेले है, जिनमें 16 मौकों पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत दर्ज की है और बाकी 9 मुकाबलों में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत दर्ज की है।

वेदर रिपोर्ट

कोलकाता में मौसम क्रिकेट खेलने के लिए बहुत ही शानदार हो गया है। आज मैच के दिन अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहने की उम्मीद है। जबकि मैच के समय तापमान 25 डिग्री के आसपास रहेगा। हालांकि, बारिश की संभावना भी जताई जा रही है। पिछले कुछ दिन में शहर में कई मौकों पर बारिश हुई है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाईट राइडर्स संभावित प्लेइंग इलेवन

वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, चेतन सकारिया, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग इलेवन

ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी. नटराजन।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

IPL 2024: IPL के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की होगी टक्कर, महामुकाबले से पहले जानें पिच-वेदर रिपोर्ट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।