Bihar Politics: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी बोले हम सौभाग्यशाली हैं, हम NDA के पार्टनर है

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडी गठबंधन का मुखिया बनने से इनकार कर दिया है। मल्लिकार्जुन खरगे को इंडी गठबंधन का अध्यक्ष बनाया गया है। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वहीं अब इस मामले पर सियासत भी तेज हो गई है। बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

Bihar Politics: उन्होंने नीतीश कुमार की इस हालत के लिए लालू प्रसाद यादव को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, लालू यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार के साथ सबकुछ सही चल रहा है। हालांकि, उनके चेहरे पर थोड़ी नाराजगी भी दिख रही थी। दूसरी ओर, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने इंडी गठबंधन को घमंडिया गठबंधन बताया है।

Bihar Politics: नीतीश कुमार के पुराने दोस्त जीतन राम मांझी ने बुधवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, “देश आज आगे बढ़ रहा है। चाहे विज्ञान की बात हो या G20 की। आर्थिक दृष्टिकोण से भी सबकुछ सही है। नरेंद्र मोदी जी के हाथों में हर तरह से हिंदुस्तान सुरक्षित है।”

क्या बोले जीतन राम मांझी?

Bihar Politics: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि, ” हम सौभाग्यशाली हैं कि हम NDA गठबंधन में है, यहां किसी प्रकार की कोई फूट नहीं है। घमंडिया गठबंधन में आपस में विवाद चल रहे हैं। हर सीटों पर NDA की जीत हो हम इसके लिए प्रयास कर रहे हैं।

जीतन राम मांझी ने कहा कि अब किसी को राजा बनाने का सपना दिखाकर सेनापति बना दीजिएगा तो वह काहे सेनापति बनेगा? जवाब तो लालू जी को देना चाहिए कि आखिर वह नीतीश जी के साथ ऐसा क्यों किए? अच्छा भला आदमी को सपना दिखाकर कैसा बना दिया है सब। हम बहुत दुखी हैं।

मांझी बोले हम सौभाग्यशाली हैं ?

Bihar Politics: एनडी में सीटों के बंटवारे के सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हम NDA के पार्टनर हैं। यहां किसी प्रकार की कोई इफ-बट नहीं है। हालांकि, उन्होंने सीट बंटवारे पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उन्होंने सवाल को ये कहकर टाल दिया कि सीट शेयरिंग की चर्चा मीडिया में नहीं होती है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Ram Mandir Pran Pratishtha: भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने खबर इंडिया के माइक पर किया ऐलान “अब है मथुरा की बारी…”
PM Modi: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सनातन धर्म के खिलाफ, हाई कोर्ट में दायर की याचिका

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।