Kerala: गुरुवयूर मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, साउथ एक्टर सुरेश गोपी की बेटी की शादी में हुए शरीक

Kerala: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल दौरे पर हैं और बुधवार सुबह उन्होंने त्रिशूर के प्रसिद्ध गुरूवयूर मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान वे मंदिर में ही कल्याण मंडपम पहुंचे जहां पर अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी की बेटी भाग्या सुरेश की शादी हो रही थी। पीएम मोदी ने नव दंपति को वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।

Kerala: पीएम मोदी ने मंदिर परिसर में करीब 1 घंटा बिताया। इसके बाद वे त्रिरिप्रयार श्री रामास्वामी मंदिर में भी दर्शन के लिए पहुंचे। केरल की पारंपरिक पोशाक पहने प्रधानमंत्री ने मंदिर में कमल की कलियों से थुलाभरम रस्म भी निभाई और आध्यात्मिक गतिविधियों में लगभग एक घंटा बिताया।

मोदी बने लड़की वाले

Kerala: मंदिर में पीएम मोदी लड़की वाले पक्ष की ओर से पहुंचे थे। ऐसे में पीएम ने लड़की पक्ष की ओर से वर और वधू को वरमाला देकर प्रणाम किया। पीएम मोदी ने लड़की पक्ष की ओर से दुल्हन को वरमाला दिया। इस दौरान वहां का माहौल देखने लायक था। सभी पीएम मोदी के व्यवहार के कायल हो गए।

भाग्य सुरेश और वरण श्रेयस की शादी के लिए पीएम मोदी करीब 25 मिनट बिताए। पीएम ने 5 और जोड़ों को दिया आशीर्वाद।  प्रधानमंत्री के आगमन से पहले मंदिर सभागार में पांच नवविवाहित जोड़ों को प्रधानमंत्री ने आशीर्वाद दिया और मिठाइयां दीं।

धोती पहन विवाह के मुख्य अतिथि बने पीएम मोदी

Kerala: सितारों से सजे इस आयोजन को मलयालम फिल्म उद्योग की सबसे बड़ी शादियों में से एक माना जा रहा है। ममूटी और मोहनलाल अपने परिवार के साथ उत्सव में हिस्सा लेने के लिए पहले ही पहुंच गए थे। पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन के लिए कार्यक्रम स्थल पर कड़े सुरक्षा उपाय किए गए।

इस इवेंट में जाने के लिए पहले प्रधानमंत्री कोच्चि से हेलीकॉप्टर द्वारा गुरुवयूर पहुंचे और फिर सड़क मार्ग से मंदिर पहुंचे, जहां पर भाग्य की शादी थी। पीएम मोदी, जो शादी समारोह में मुख्य अतिथि थे, मंदिर में दर्शन के बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। वे भी इस समारोह में दक्षिण के पारंपरिक लिबास में धोती और फुल शर्ट में दिखे।

कौन हैं सुरेश गोपी?

Kerala: सुरेश गोपी की बात करें तो ये पॉलिटीशियन होने के अलावा साउथ के जाने-माने एक्टर भी हैं। सुरेश, सिर्फ मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं, बल्कि तमिल और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर चुके हैं। सुरेश गोपी ने अपना एक्टिंग डेब्यू साल 1965 में रिलीज हुई फिल्म Odayil Ninnu से किया था।

साल बीतते गए और सुरेश अब तक करीब 250 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके है। इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। सुरेश पेशे से प्लेबैक सिंगर भी रह चुके हैं। इसके अलावा एक्टर ने कई बार टीवी होस्ट बनकर सभी का मनोरंजन किया है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Bihar Politics: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी बोले हम सौभाग्यशाली हैं, हम NDA के पार्टनर है
Ram Mandir Pran Pratishtha: भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने खबर इंडिया के माइक पर किया ऐलान “अब है मथुरा की बारी…”

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।