Bihar: रॉन्ग नंबर से शुरू हुई प्यार की कहानी, 250 रुपये में करा दी शादी

प्रतीकात्मक चित्र

Bihar: छुप-छुपकर मिलने से मिलने का मजा तो आयेगा.. लेकिन यहां मजे लेना थोड़ा भारी पड़ गया। उस मजे की कीमत शादी रचाकर चुकानी पड़ी। मामला बिहार के जिला सीवान का है जहां स्थानीय लोगों ने प्रेमी-प्रेमिका को मिलने के दौरान ही पकड़ कर मात्र 250 रुपये में शादी करा दी। यह पूरा मामला सीवान जिला के एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरी खुर्द गांव का है। प्रेमी-प्रमिका की शादी का यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।

पिटने से बचाया बुद्धजीवी वर्ग ने फिर कराई शादी

प्रेमी जीरादेई का रहने वाला नीरज कुमार है तो वहीं प्रेमिका सुनीता कुमारी है। दोनों प्रेमी जोड़े के बीच डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था। जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरी खुर्द में प्रेमिका से मिलने उसके घर प्रेमी पहुंचा था। जहां मिलने के दौरान ही दोनों प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। गांव के कुछ लोग दोनों को पकड़कर मारपीट करने पर भी उतारू हो गए।

Bihar: हालांकि स्थानीय बुद्धिजीवी वर्ग व जनप्रतिनिधियों ने लोगों से बचाकर दोनों परिवार को बुलाया। इसके बाद बातचीत का दौर शुरू हुआ। दोनों पक्षों की रजामंदी और प्रेमी युगल की सहमित मिलने के उसरी खुर्द स्थित इंद्रदास के मठिया में भगवान शिव तथा माता पार्वती को साक्षी मानकर दोनों की महज 250 रुपए में शादी करवा दी।

ऐसे चढ़ा प्यार परवान

जिले सीवान के जिरादेई थाना क्षेत्र के जीरादेई गांव निवासी दूधनाथ साह का पुत्र नीरज कुमार और एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरी खुर्द निवासी दरोगा साह की पुत्री कुमारी सुनीता रॉन्ग नंबर से पहली बार बात हुई। इसके बाद बातचीत का दौर शुरू हो गया। बातचीत का सिलसिला प्यार में कब तब्दील हो गया गया दोनों को पता भी नहीं चला।

पिछले डेढ़ साल से मिलने ओर बातचीत का दौर चलता रहा। इसी कम में प्रेमी अपने प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंच गया। इसकी भनक पड़ोस के ग्रामीणों को लग गई। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया। दोनों से पूछताछ के बाद शादी करा दी। प्रेमी नीरज ने बताया कि दोनों परिवार की आपसी रजामंदी से शादी की है। ऐसा कोई काम नही करेंगे जिससे दोनों परिवार की बदनामी हो।

Bihar: भगवान को साक्षी मान शादी की है। प्रेमी ने बताया कि दोनों के बीच लगभग डेढ़ साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों युगल एक ही बिरादरी के हैं। वहीं मंदिर में शादी कराने के पश्चात स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों ने स्टांप पेपर भी बनवाया ताकि आगे चलकर प्रेमी युवक या उसके घर वाले लड़की को प्रताड़ित ना करें।

ये भी पढ़ें..

Ajmer 92: पहले सेक्स कांड की सच्चाई को लिखने वाले पत्रकार को अस्पताल में गोलियों से भूना, अब फिल्म का कर रहे विरोध

Gadar 2: दामाद है वो पाकिस्तान का.. नारियल फोड़ो, टीका लगाओ, वरना दहेज में लाहौर ले जाएगा

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।