Brijbhushan Saran Singh: पोक्सो एक्ट मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण को दी क्लीन चिट

Brijbhushan Saran Singh

Brijbhushan Saran Singh: दिल्ली पुलिस ने WFI के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ एक नाबालिग पहलवान की ओर से दर्ज कराए गए यौन उत्पीड़न के मामले को रद्द करने का मंगलवार को अनुरोध करते हुए अदालत के समक्ष अंतिम रिपोर्ट दाखिल की थी और साथ ही पुलिस ने नाबालिग और पहलवानों की ओर से लगाए गए आरोपों के दोनों मामलों में आरोपपत्र भी दाखिल किया।

Brijbhushan Saran Singh: आपको बता दें कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने  बृजभूषण के खिलाफ मामलों की सुनवाई के लिए चार जुलाई को होगी। दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में कहा कि नाबालिग पहलवान के बयान के आधार पर, उसकी ओर से दर्ज कराए गए मामले को रद्द करने के लिएकैंसिलेशन रिपोर्टअदालत में दाखिल की गई। पुलिस की रिपोर्ट में दावा किया गया कि नाबालिग की ओर से लगाए गए आरोपों के कोई पुष्ट सबूत नहीं मिले हैं।

दिल्ली पुलिस PRO सुमन नलवा : POCSO में शिकायतकर्ता के बयान के तहत कैंसिलेशन रिपोर्ट की दाखिल

Brijbhushan Saran Singh: दिल्ली पुलिस PRO सुमन नलवा ने कहा कि हमने बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ धारा 354, 354-A एवं D के अंतर्गत चार्जशीट दाखिल की है और विनोद तोमर के ख़िलाफ़ धारा 109, 354, 354 (A), 506 के ख़िलाफ़ चार्जशीट दायर की है। हमने POCSO में शिकायतकर्ता और कथित आरोपी के बयान के तहत कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल की है।”
Brijbhushan Saran Singh: दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के मामले में कहा कि POCSO मामले में, जांच पूरी होने के बाद, हमने शिकायतकर्ता यानी नाबालिग पीड़िता के पिता और स्वयं पीड़िता के बयानों के आधार पर मामले को रद्द करने का अनुरोध करते हुए धारा 173 CrPC के तहत एक पुलिस रिपोर्ट प्रस्तुत की है।”

 अतुल श्रीवास्तव: आईपीसी की धारा 354, 354डी, 354ए और 506 (1) के तहत चार्जशीट दायर

Brijbhushan Saran Singh: डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों में चार्जशीट पर विशेष लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव का कहना है कि आईपीसी की धारा 354, 354डी, 354ए और 506 (1) के तहत चार्जशीट दायर की गई है।

 

Brijbhushan Saran Singh: अगर उनके खिलाफ एक भी आरोप साबित हो जाता है तो वह फांसी लगा लेंगे

Brijbhushan Saran Singh: गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को सिंह के खिलाफ कनॉट प्लेस थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की थीं। सिंह ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को खारिज किया है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि अगर उनके खिलाफ एक भी आरोप साबित हो जाता है तो वह फांसी लगा लेंगे।

ये भी पढ़ें…

Biperjoy Cyclone: शाम तक मिल सकता है बिपरजॉय का असर, गुजरात के कई जगहों पर भारी बारिश
Greater Noida Society: इस सोसायटी में लुंगी और नाइटी पर लगाया बैन, किया नोटिस जारी जानें क्या है पूरा मामला
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।