CSKvGT: चेन्नई ने गुजरात को 63 रनों से दी मात, जारी रखा अपना जीत का विजई रथ

चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 63 रनों से हरा दिया है। चेन्नई से मिले 207 रनों के टारगेट के जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी। यह IPL 2024 का 7वां मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया।
दोनों ही टीमें अपना पहला पहला मैच जीतकर यहां आई थी। चेन्नई ने अपने पहले मैच में बैंगलोर को हराया था। वहीं, गुजरात ने मुंबई इंडिंयस के खिलाफ जीत हासिल की थी। लेकिन इस मैच में गुजरात को हार का सामना करना पड़ा।

 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी चेन्नई की टीम की शुरआत काफी शानदार रही। चेन्नई की तरफ से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ने पारी का आगाज किया। रचिन रवींद्र ने आतिशी अंदाज में 46 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन वे अपने अर्धशतक से महज 4 रनों से चूक गए। 62 रन के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा है। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए अजिंक्या रहाणे 12 रन बनाकर जल्दी ही पवेलियन वापस लौट गए। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी शानदार 46 रनों की पारी खेली और अपने अर्धशतक से महज 4 रनों से चूक गए। इसके बाद शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोका। और 51 रनों की पारी खेली। डेरिल मिशेल 24 और समीर रिजवी ने 6 गेंदों पर ताबड़तोड़ 14 रनों की पारी खेली। वहीं, रवींद्र जडेजा ने 3 गेंदों पर 7 रन बनाए। इन पारियों की बदौलत चेन्नई ने गुजरात के सामने पहाड़नुमा लक्ष्य रखा था। गुजरात की टीम को जीतने के लिए 207 रन बनाने थे।
गुजरात के लिए राशिद खान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए जबकि मोहित शर्मा,स्पेंसर जॉनसन और साई किशोर को एक एक विकेट प्राप्त हुई।

चेन्नई के गेंदबाजों ने किया कमाल का प्रदर्शन

चेन्नई के लिए उसके गेंदबाजों ने गुजरात की मजबूत बैटिंग के सामने कमाल का प्रदर्शन किया है। मुस्तफिजूर रहमान, दीपक चाहर और तुषार देशपांडे सहित सभी गेंदबाजों ने गुजरात के बल्लेबाजों को बांधे रखा। दीपक चाहर , मुस्तफिजूर और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट लिए है। जबकि मथीसा पथिराना और डेरेल मिचेल को 1-1 सफलता मिली। गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। ऋद्धिमान साहा और डेविड मिलर ने 21-21 रन बनाए। विजय शंकर 12 और अजमतुल्लाह ओमरजई 11 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान शुभमन गिल भी 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, राहुल तेवतिया 6 और राशिद खान 1 रन बनाकर आउट हो गए। उमेश यादव 10 और स्पेंसर जॉनसन 5 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

मैन ऑफ द मैच

चेन्नई के शिवम दुबे को मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई की प्लेइंग इलेवन

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान

गुजरात की प्लेइंग इलेवन

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।