MIvSRH: मुंबई और हैदराबाद के बीच खेले जायेगा 8वां मुकाबला, दोनों टीमों को ही पहली जीत का इंतजार

MIvSRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन का 8वां मुकाबला आज 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। यह मैच में आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे कप्तान पैट कमिंस और हार्दिक पंड्या के बीच टक्कर होगी।
दोनों ही टीमें इस सीजन में अब तक जीत का खाता नहीं खोल सकी हैं। अब ये दोनों ही टीमें अपने दूसरे मुकाबले में आज जीत का खाता खोलने के लिए पूरा जोर लगायेंगी।

पिच रिपोर्ट

इस मैदान की पिच की बात करें, तो राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच फ्लैट विकेट्स के लिए जानी जाती है। यहां बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है, यहां स्पिनर्स को भी मदद मिलती है। वहीं हैदराबाद में चेज करने वाली टीमों को ज्यादा सफलता मिली है। हैदराबाद के इस मैदान में आईपीएल के अब तक कुल 71 मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 31 तो दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 40 मैच जीते हैं।

 

हेड टू हेड आंकड़े

दोनों टीमों के बीच अब तक 21 मुकाबले खेले है। जिसमें मुंबई ने 12 और हैदराबाद ने 9 मैचों में जीत दर्ज की है। यदि पिछले 5 मैचों का रिकॉर्ड देखा जाए, तो इसमें मुंबई इंडियंस पूरी तरह हावी दिखी है। इन 5 में से उसने 4 मुकाबले जीते, जबकि एक में हैदराबाद को जीत नसीब हुई है।

वेदर रिपोर्ट

आज वेदर रिपोर्ट की बात करे तो आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं हैं। अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इसके अलावा ह्यूमिडिटी 20% तक रह सकती है और हवा 6 रुपये किलोमीटर प्रति घंटे चलेगी।
फैंस को पूरा मैच देखने को मिलेगा।

 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

 

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्क्रम, हेनरिक क्लासेन, शाहबाज अहमद, मार्को जानसेन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, ईशान किशन, नमन धीर, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, टिम डेविड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), जेराल्ड कोएत्जी, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह।

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।