Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी 5 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात

Vande Bharat Express Train

Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 27 जून मध्यप्रदेश (भोपाल) के दौरे पर हैं। उन्होंने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से सुबह 10.30 बजे एक साथ देश की नई 5 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया PM ने पहले रांची-पटना, धारवाड़-केएसआर बेंगलुरु और गोवा (मडगांव)-मुंबई को वर्चुअली लॉन्च किया। बाद में मध्यप्रदेश की दो वंदे भारत भोपाल-इंदौर और रानी कमलापति-जबलपुर को झंडी दिखाई। तब वंदे भारत ट्रेनों का कुल आंकड़ा 27 पहुंच जाएगा।

इन 5 वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन

Vande Bharat Express: PM मोदी ने ट्वीट कर लिखा , ‘ये ट्रेनें मध्यप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार और झारखंड में कनेक्टिविटी में सुधार करेंगी। उनमें पहला नाम रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन का है. दूसरी ट्रेन खजुराहो से भोपाल के रास्ते इंदौर तक चलेगी. तीसरी ट्रेन गोवा के मडगांव से मुंबई के बीच चलेगी. चौथी वंदे भारत ट्रेन धारवाड़ से बेंगलुरू के बीच चलेगी, जबकि पांचवी ट्रेन झारखंड के हटिया से बिहार के पटना के बीच चलेगी।

PM मोदी ने किया संबोधित

Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री भोपाल से मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनाव और 2024 लोकसभा इलेक्शन के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत करने आए हैं। भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान के तहत 543 लोकसभाओं के 10 लाख और मध्यप्रदेश के 64,100 बूथ के कार्यकर्ताओं को डिजिटली संबोधित कर रहे हैं। यहां सभी राज्यों के विधानसभा क्षेत्रों से 3 हजार कार्यकर्ता भी मौजूद हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, उभरती भाजपा को दुनिया को सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने में इस धरती की बहुत बड़ी भूमिका है। इसलिए ऐसी ऊर्जावान मप्र की धरती पर ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम का हिस्सा बनते हुए हृदय से आनंद आ रहा है। गौरव हो रहा है। कुछ देर पहले मुझे देश के 6 राज्यों का जोड़ने वाली पांच वंदे भारत ट्रेनों को एक साथ हरी झंडी दिखाने का अवसर भी मिला है।

पीएम मोदी देंगे रानी दुर्गावती को श्रद्धांजलि

Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री रानी दुर्गावती गौरव यात्रा के समापन के अवसर पर रानी दुर्गावती को श्रद्धांजलि देंगे। रानी दुर्गावती की वीरता और बलिदान को लोकप्रिय बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। रानी दुर्गावती, 16 वीं शताब्दी के मध्य में गोंडवाना की शासक थीं। उन्हें एक बहादुर, निडर और साहसी योद्धा के रूप में याद किया जाता है, जिन्होंने मुगलों के खिलाफ स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी।

Written By: Didhiti Sharma 

ये भी पढ़े…

Devraj Patel: 22 साल की उम्र में कह गए अलविदा, भूपेश बघेल ने भी जताया दु:ख

Adipurush Controversy: फिल्म IMDB की 10 सबसे फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में हुई शामिल

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'