Gurpatwant Singh Pannu: खालिस्तानी पन्नू की NIA ने जब्त की अमृतसर और चंडीगढ़ की सारी प्रॉपर्टी, अब मालिकाना हक सरकार का पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Gurpatwant Singh Pannu: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने खालिस्तानी आतंकी और प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की पंजाब के अमृतसर और चंडीगढ़ स्थिति संपत्तियों को जब्त कर लिया है। पन्नू इस समय अमेरिका में रह रहा है और वहां से लगातार वीडियो जारी भारत के खिलाफ जहर उगलता है ।

पन्नू अब इन प्रॉपर्टी का मालिक नहीं रहा

Gurpatwant Singh Pannu: NIA की तरफ से अमृतसर के गांव खानकोट में पन्नू की 46 कनाल की प्रॉपर्टी जब्त की गई है। खानकोट पन्नू का पैतृक गांव है। यह एग्रीकल्चर लैंड है। वहीं चंडीगढ़ के सेक्टर 15 C में पन्नू का घर है। पहले 2020 में इन्हें अटैच किया गया था। अब NIA ने इन्हें जब्त कर लिया। कानूनी तौर पर अब पन्नू इन प्रॉपर्टी का मालिक नहीं रहा। यह प्रॉपर्टी अब सरकार की हो गई हैं।

गुरपतवंत सिंह पन्नू पर पंजाब में 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें तीन मामले राजद्रोह के भी शामिल हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक विदेशों में हुई तीन खालिस्तानी आतंकियों की हत्या के बाद पन्नू देश की खुफिया एजेंसियों की सूची में टॉप पर है। इन तीन हत्याओं के बाद पन्नू ने अपने जीवन की रक्षा के लिए कनाडाई बॉडीगार्ड तैनात कर रखे हैं।

युवाओं को पैसे का लालच देकर लेता है उनका साथ

Gurpatwant Singh Pannu: पन्नू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। वह पंजाबी भाषा में ऑडियो और वीडियो संदेश जारी करता है। जिसमें वह पंजाबी युवाओं को भारत के खिलाफ भड़काता है। यही नहीं, पैसे का लालच देकर पंजाब-हरियाणा में सरकारी बिल्डिगों में खालिस्तान का झंडा लगवा चुका है। इसके अलावा हाल ही में G20 मीटिंग के दौरान वह दिल्ली में मैट्रो स्टेशन पर खालिस्तानी नारे भी लिखवा चुका है। वह सोशल मीडिया के जरिए ही युवाओं को फंसाता है।

पन्नू पर साल 2020 में अलगाववाद को बढ़ावा देने और पंजाबी सिख युवाओं को हथियार उठाने के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप लगा। इसके बाद केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2020 को पन्नू को UAPA के तहत आतंकी घोषित किया। 2020 में सरकार ने SFJ से जुड़े 40 से ज्यादा वेबपेज और यूट्यूब चैनलों को बैन किया।

कनाडा में हिंदुओं को धमकाया 

Gurpatwant Singh Pannu: आतंकी पन्नू ने कनाडा-भारत के बीच आतंकी हरदीप निज्जर के कत्ल को लेकर तनातनी के बीच 3 दिन पहले 2 वीडियो जारी किए थे। एक वीडियो में उसने कहा- कनाडा की धरती सिर्फ खालिस्तानियों के लिए हैं। खालिस्तानी कनाडा के साथ हर समय खड़े हैं, यहां के संविधान को मानते हैं।

आतंकी पन्नू ने कहा कि कनाडा के संविधान के अनुसार भी हिंदू यहां पर नहीं रह सकते हैं। उनका देश भारत है। उन्हें यहां रहने के लिए अपना धर्म बदलना होगा। दूसरे वीडियो में पन्नू ने 25 सितंबर को वैंकूवर, ओटावा और टोरंटो में भारतीय दूतावास बंद कराने की धमकी दी है। इसी के साथ SFJ ने डेथ ऑफ इंडिया यानी भारत मुर्दाबाद अभियान भी शुरू करने की बात कही है।

भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था। भारत ने बेहद सख्ती से इन आरोपों को ‘‘बेतुका” और ‘‘बेबुनियाद” बताते हुए खारिज कर दिया था और इस मामले में कनाडा द्वारा एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित किए जाने के बदले उसने भी कनाडा के एक वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया था। सार्वजनिक सुरक्षा, आपात प्रबंधन, राष्ट्रीय सुरक्षा और आपातकालीन तैयारियों के लिए जिम्मेदार ‘सार्वजनिक सुरक्षा कनाडा’ ने कहा कि वीडियो का प्रसारित होना आपत्तिजनक और नफरत फैलाने वाला है तथा यह सभी कनाडाई लोगों और ‘‘हमारे मूल्यों का अपमान है”। विभाग ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘कनाडा में नफरत के लिए कोई जगह नहीं है।”

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Punjab News: खालिस्तानी पन्नू की NIA ने जब्त अमृतसर और चंडीगढ़ की सारी प्रॉपर्टी, अब मालिकाना हक सरकार का पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Women Reservation Bill: स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहां-“कांग्रेस ने मजबूरी में किया महिला आरक्षण बिल का समर्थन”

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।