हरियाणा विधानसभा: शक्ति परीक्षण में पास हुई हरियाणा में नायब सिंह सैनी की सरकार, ध्वनि मत से पास हुआ प्रताव

हरियाणा विधानसभा: हरियाणा में एक दिन पहले सीएम पद की शपथ लेने वाले नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया है। 12 मार्च को शपथ ग्रहण के बाद एक दिन का विधानसभ सत्र बुलाया गया था। करीब चार घंटे की चर्चा के बाद प्रस्ताव को ध्वनिमत से मंजूरी मिल गई है। प्रस्ताव के समर्थन में 48 वोट पड़े है। नायब सिंह सैनी हरियाणा के नए और 11 वें मुख्यमंत्री बने है।

हरियाणा विधानसभा: फ्लोर टेस्ट में पास हुई सैनी सरकार

हरियाणा की नई सैनी सरकार बुधवार को विधानसभा में हुए फ्लोर टेस्ट में पास हो गई है। आज सदन में प्रस्ताव ध्वनिमत से पास कर दिया गया है। हालांकि, इस दौरान विपक्ष यह मांग करता रहा कि प्रस्ताव पर वोटिंग कराई जानी चाहिए। सीएम नायब सिंह सैनी ने विधानसभा सत्र को संबोधित करते हुए कहा, “मैं एक साधारण पारिवार से आता हूं, मेरे परिवार में कोई भी राजनीति में नहीं है। मैं सिर्फ भाजपा का एक पार्टी कार्यकर्ता हूं और आज मुझे इतना बड़ा अवसर दिया गया है। यह केवल भाजपा जैसी पार्टी में ही संभव है।”

क्या बोले कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल ?

कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल ने कहा, मैं विश्वास मत के समर्थन में खड़ा हूं। एक गरीब किसान के घर में पैदा हुआ बच्चा इस पद पर पहुंचा है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा परिवार की राजनीति करने वाले हैरान हैं। इनके सदस्य जो कहते हैं कि सीक्रेट वोटिंग होनी चाहिए। उनके सदस्य बीमार हो जाते हैं। कांग्रेस के लोग अपने साथियों को एकत्र करके दिखाएं, तब ये कह सकते हैं कि विश्वास मत के खिलाफ हैं। हमारी सरकार ने गरीब के हाथ में सत्ता दी है। किसानों के खातों में पैसे डाले हैं। जेपी दलाल ने कहा है कि मनोहर लाल इससे भी ऊंचे पद पर जाएंगे।

सीएम सहित 5 मंत्रियों ने ली शपथ

इससे एक दिन पहले उन्होंने सीएम पद की शपथ लेने के बाद राज्यपाल को 48 विधायकों के समर्थन वाला पत्र सौंपा था। मालूम हो कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी ने मंगलवार शाम को हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। साथ ही पांच मंत्रियों ने भी शपथ ली है।

सीएम सैनी ने पूर्व सीएम मनोहर लाल की सदन में की जमकर तारीफ

सीएम सैनी ने सदन में बैठे पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के कामों की जमकर तारीफ की है। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा है कि मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार के सोच ईमानदार और काम दमदार रही है। पूर्व सीएम खट्टर की तारीफ करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि राज नहीं फकीर हैं, मनोहर लाल जी देश की तकदीर हैं।

विधानसभा में कुल विधायक = 90
बहुमत का आंकड़ा = 46
बीजेपी = 41
निर्दलीय ‌= 6 +1 ( हलोपा )
कुल आंकड़ा = 48

विपक्ष
कांग्रेस = 30
इनेलो = 1
निर्दलीय ‌= 1 बलराज कुंडू
जेजेपी = 10 विधायक

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

IPL 2024: इस खिलाड़ी को लेकर BCCI ने दी गुड न्यूज, खुशी से फैंस उछल पड़ेंगे

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।