IPL 2024: इस खिलाड़ी को लेकर BCCI ने दी गुड न्यूज, खुशी से फैंस उछल पड़ेंगे

IPL 2024

IPL 2024: भारतीय विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं। आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत को खेलने का सर्टिफिकेट मिल चुका है। 17 वें सीजन के लिए ऋषभ पंत को अब फिट घोषित कर दिया है। मतलब ये है की वो अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते दिखेंगे। उनको आईपीएल 2024 का टूर्नामेंट खेलने के लिए बीसीसीआई ने हरी झंडी दे दी है। जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल 2024 के टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसकी जानकारी मंगलवार को ट्वीट कर दी है। विकेटकीपर बल्‍लेबाज के पास आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के जरिये टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह पाने का गोल्‍डन चांस भी होगा।

हालांकि, लखनऊ सुपर ज्वाइंट के कप्तान केएल राहुल के बारे में कोई अपडेट नहीं है। जो क्वांड्रिसेप टेंडन की चोट के कारण जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद टीम से बाहर हो गए थे।

IPL 2024: BCCI ने अपडेट देते हुए क्या कहा?

“30 दिसंबर 2022 को रुड़की, उत्तराखंड के पास एक सड़क दुर्घटना के बाद, 14 महीने के लंबे रिहैब और रिकवरी प्रक्रिया से गुजरने के बाद ऋषभ पंत को अब आगामी IPL के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में फिट घोषित किया गया है।”

 

पॉन्टिंग ने दिया था अपडेट

हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पॉन्टिंग ने भी पंत की फिटनेस को लेकर अपडेट दिया था। पॉन्टिंग के मुताबिक, पंत ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में विकेटकीपिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है। पॉन्टिंग ने The ICC Review में बात करते हुए कहा, “हमें एक बड़ा निर्णय जो लेना होगा वो ये है कि अगर ऋषभ पंत फिट हुए तो हम चाहेंगे कि वो टीम की कप्तानी भी करें। लेकिन अगर वो पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो हम कोशिश करेंगे कि उन्हें कोई और रोल दिया जाए। हमें अभी भी कुछ डिसीजन लेने हैं।”

ऋषभ पंत ने पोस्ट कर कहा मुस्‍कुराते रहिए

बीसीसीआई की घोषणा के बाद 26 साल के पंत ने इंस्टाग्राम पर खुद की फोटोज पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, ” मुस्कराते रहिए।” यह पोस्ट सोशल मीडिया पर चंद लम्हों में वायरल हुआ। फैंस ने पंत की वापसी पर खुशी जाहिर की है।

कैसे हुआ था एक्सीडेंट ?

आपको बता दें कि दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत दिल्ली से अपने घर ऋषिकेश जा रहे थे, जहां देहरादून के करीब हाई-वे पर गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से उनका गंभीर एक्सीडेंट हुआ था। ऋषभ पंत की गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई थी एवं पलटी खा गई थी। कुछ ही पल में कार में आग लग गई थी। जिसके बाद ऋषभ पंत हाथ से गाड़ी का सीसा तोड़कर बाहर निकले थे। जिसके बाद उनको हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। उसके बाद उनका सही उपचार व सर्जरी कराई गई। उसके बाद उनको कई रिहैब कार्यक्रम से होकर गुजरना पड़ा। वह इस दौरान क्रिकेट एक्शन से दूर रहे।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Mathura:श्री कृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार आशुतोष को पाकिस्तान से मिली धमकी, जन्मभूमि में घुसकर कर तो देखो…

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।