Hemant Soren: झारखंड सीएम ने ईडी के खिलाफ दर्ज कराई SC/ST एक्ट के तहत शिकायत

Hemant Soren: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक सोरेन ने SC / ST के तहत केस दर्ज कराया है। सूत्रों के मुताबिक झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से SC/ST थाने में ईडी के खिलाफ शिकायत दी गई है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं झारखंड के गृह सचिव को भी हटा दिया गया है।

Hemant Soren: इस शिकायत में यह आरोप लगाया गया है कि सीएम हेमन्त सोरेन को प्रताड़ित किया जा रहा है। आपको बता दें कि ईडी की टीम आज रांची में हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के लिए दोपहर 1.15 बजे सीएम आवास पहुंची थी। ईडी की टीम जमीन घोटाले में उनकी भूमिका को लेकर सवाल कर रही है।

सीएम हेमंत सोरेन के समर्थकों ने लगाया आरोप

Hemant Soren: आपको बता दें कि ईडी की पूछताछ के बीच रांची में सीएम हेमंत सोरेन के समर्थक भी एक्टिव हो गए हैं और बड़ी तादाद में एकत्रित होकर विरोध-प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। ये लोग ईडी पर अपने आदिवासी नेता को परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं।

झामुमो सांसद बोलीं विपक्षी गठबंधन एकजुट है

Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों के बीच झामुमो सांसद महुआ माझी ने कहा है कि पार्टी ने हर स्थिति से निपटने की योजना तैयार रखी है। पूरे गठबंधन के सभी नेता साथ हैं। उन्होंने कहा है कि हेमंत सोरेन ही मुख्यमंत्री रहेंगे। हमें कल्पना सोरेन के सीएम बनाए जाने के अनुमानों का पता मीडिया से ही लगा है।

सोरेन परिवार का सत्ता पर है दबदबा

Hemant Soren: राज्य की सत्ता पर सोरेन परिवार का दबदबा है। परिवार के मुखिया शिबू सोरेन हैं। उनकी बीवी रूप सोरेन हैं। तीन बेटों में सबसे बड़े बेटे दुर्गा सोरेन का निधन हो गया है। उनकी बीवी सीता सोरेन जामा विधानसभा सीट से विधायक हैं। दूसरे नंबर के बेटे हेमंत सोरेन सूबे के मुखिया यानी सीएम हैं और बरहेट से विधायक हैं। तीसरे नंबर के भाई बसंत सोरेन दुमका विधानसभा सीट से विधायक हैं।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Gyanvapi Masjid Case Update: हिंदू पक्ष को मिला व्यास तहखाने में नियमित पूजा का अधिकार, कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को दिया झटका
Arvind Kejriwal: ईडी ने दिल्ली सीएम को भेजा 5वां समन, 2 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।