Arvind Kejriwal: ईडी ने दिल्ली सीएम को भेजा 5वां समन, 2 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया

Arvind Kejriwal: दिल्ली आबकारी घोटाले से जुड़े मामले में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर समन भेजा है। ईडी की तरफ से सीएम केजरीवाल को यह 5वां समन भेजा गया है। सूत्रों के हवाले से पता चला कि सीएम केजरीवाल को जांच एजेंसी ने इस बार 2 फरवरी को बुलाया है। अगर सीएम केजरीवाल इस समन पर भी उपस्थित नहीं होते हैं तो जांच एजेंसी उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट के लिए अदालत का रुख कर सकती है।

कब- कब भेजा समन?

Arvind Kejriwal: ईडी ने दिल्ली के अरविंद केजरीवाल को इससे पहले 17 जनवरी , 3 जनवरी, 21 दिसंबर और 2 नवंबर को समन भेजा था लेकिन केजरीवाल एक बार फिर ईडी के दफ्तर नहीं पहुंचे थे। उस समय चौथे समन पर सीएम केजरीवाल ने कहा था कि भाजपा मुझे गिरफ्तार करवाना चाहती है, ताकि मैं लोकसभा चुनाव में प्रचार न कर सकूं।

ऐसे में इस बार सीएम केजरीवाल ईडी के दफ्तर जाएंगे या नहीं इस बात पर भी संशय बना हुआ है। ईडी ने जब अरविंद केजरीवाल को चौथी बार समन भेजकर पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया था तो उस वक्त भी वो ईडी के दफ्तर नहीं गए। दरअसल अरविंद केजरीवाल उस वक्त गोवा के दौरे पर गए थे।

सिसोदिया और संजय सिंह इसी मामले में जेल में बंद

Arvind Kejriwal: आपको बता दें कि इस शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बीते साल फरवरी से ही जेल में बंद हैं। और बीते साल अक्टूबर से आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह जेल में बंद हैं। इसके अलावा आप नेता विजय नायर की भी इस मामले में गिरफ्तारी हो चुकी है।

ये पहली बार नहीं है जब आप नेताओं ने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका जताई है। इससे पहले आतिशी ने 31 अक्टूबर को कहा था कि सीएम अरविंद केजरीवाल 2 नवंबर को गिरफ्तार हो सकते हैं। ईडी ने इस दिन सीएम केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था।

ईडी ने जब समन भेजा, तब विपश्यना केंद्र चले गए थे केजरीवाल

Arvind Kejriwal: जब ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए समन किया था तो सीएम केजरीवाल विपश्यना केंद्र चले गए थे। आपको बता दें कि विपश्‍यना एक प्राचीन ध्‍यान की विधि है। जिसका अर्थ होता है देखकर लौटना। इस विधि को आत्‍म निरीक्षण और आत्‍म शुद्धि की बेहतरीन तकनीक माना जाता है। महात्मा बुद्ध का इस ध्‍यान विधि से गहरा कनेक्शन था।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Bharat Jodo Nyay Yatra: पश्चिम बंगाल के मालदा में यात्रा के दौरान हुआ पथराव, राहुल गांधी की कार का टूटा शीशा
Gyanvapi Masjid Case Update: हिंदू पक्ष को मिला व्यास तहखाने में नियमित पूजा का अधिकार, कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को दिया झटका

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।