महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर एमवीए की अहम बैठक, क्या शामिल होंगे प्रकाश आंबेडकर

maharashtra politics

Maharashtra Politics: महाराष्‍ट्र में महाअघाड़ी (एमवीए) में शामिल शिवसेना (यूबीटी) , एनसीपी और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर पेंच फंसा हुआ है। महाराष्‍ट्र की 48 लोकसभा सीटों के बटंवारे के लेकर अब तक कई बैठक हो चुकी है लेकिन सीट शेयरिंग की बात नहीं बन पाई है। वहीं गुरुवार को एक बार फिर महाअघाड़ी गठबंधन में शामिल उद्धव ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस बैठक करने वाले हैं। अब देखना है कि क्‍या आज एमवीए में सीटों के बंटवारे को लेकर बात बन पाएगी?

Maharashtra Politics: क्या शामिल होंगे प्रकाश आंबेडकर?

इस बैठक में सीट आवंटन पर अहम फैसला होने की संभावना है। इस बीच इस बैठक में वंचित बहुजन अघाड़ी को आमंत्रित नहीं किया गया। पहले ये तीनों दल वंचित द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे और उसके बाद वंचित बहुजन अघाड़ी से चर्चा करेंगे। यह बैठक कल मुंबई के होटल ट्राइडेंट में होगी और इस बैठक में शिवसेना ठाकरे गुट से संजय राउत मौजूद रहेंगे।

VBA के प्रस्ताव पर बनेगी बात?

कांग्रेस की ओर से बालासाहेब थोराट, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण समेत केसी वेणुगोपाल के भी मौजूद रहने की उम्मीद है। बैठक में एनसीपी शरद पवार गुट से जयंत पाटिल मौजूद रहेंगे। जिन सीटों पर तीनों पार्टियां जोर लगा रही हैं। इस संबंध में बैठक में दोबारा चर्चा होने की संभावना है। इस बीच, वंचित बहुजन अघाड़ी के लिए कितनी सीटें छोड़ी जानी चाहिए, इस पर महाविकास अघाड़ी में मतभेद हैं। भाजपा की तरफ से 20 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, कम से कम महाविकास अघाड़ी इन निर्वाचन क्षेत्रों में अपने 20 उम्मीदवारों का फैसला कर सकती है।

सीट शेयरिंग पर क्या बोले संजय राउत?

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत का कहना है, “लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है। प्रकाश आंबेडकर महा विकास अघाड़ी के सदस्य हैं। उन्होंने पहली बैठक में हिस्सा लिया। आज की बैठक में (एमवीए), एनसीपी-कांग्रेस के बीच बातचीत होगी।

 

MVA की बैठक आज मुंबई में

महाविकास अघाड़ी की बैठक होनी है। ये बैठक शाम 4 बजे के बाद शुरू होगी। इस बैठक का आयोजन ट्राइडेंट होटल में किया जाएगा। इस बैठक में MVA के प्रमुख घटक दल शिवसेना (UBT), कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार के नेता मौजूद रहेंगे। प्रकाश आंबेडकर इस बैठक में शामिल नहीं होंगे। सूत्र बता रहे हैं कि प्रकाश आंबेडकर की नहीं बुलाया गया है। दरअसल के सी वेणूगोपाल मुंबई आए हैं। इसलिए ये बैठक हो रही है। कांग्रेस स्थिति स्पष्ट करके उम्मीदवारों के नाम ऐलान करना चाहती है।  महाविकास अघाड़ी की तरफ से कहा जा रहा है कि अभी की बैठक शरद गुट, कांग्रेस और उद्धव गुट के साथ होगी और आगे की बैठक प्रकाश आंबेडकर के साथ होगी।

Written By: Swati  Singh

ये भी पढ़ें..

Yogi Adityanath: “जिनको वोट देते थे वो राम के नाम से..” गोंडा में बोले यूपी सीएम, कई योजनाओं का किया शिलान्यास

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।