India: भारत vs इंडिया, क्या पाकिस्तान हथिया लेगा अब इंडिया को? पढ़िए पूरी रिपोर्ट

India: 20 समिट के दौरान राष्ट्रपति भवन में आयोजित डिनर के निमंत्रण पत्र को लेकर छिड़े विवाद के बीच देशभर में भारत शब्द और उसके अर्थ की खूब चर्चा हो रही है। विपक्षी नेताओं का कहना है 9 सितंबर के G-20 डिनर के इन्विटेशन कार्ड में ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा है, जबकि इस पर प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया लिखा होना चाहिए।

भारत बनाम इंडिया की लड़ाई अब अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच चुकी है। खबर है कि अगर इंडिया अपना नाम बदलकर भारत रख देता है। तो पड़ोसी देश पाकिस्तान इंडिया के नाम पर अपना दावा ठोक सकता है। यानि अब पाकिस्तान इंडिया नाम पर अपनी दावेदारी पेश कर सकता है। बता दें कि इन सबकी शुरुआत 20 डिनर समिट के हालिया इन्विटेशन कार्ड से हुई, जहां केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम के आगे, प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के बजाय प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा गया।

पाकिस्तान हथिया लेगा इंडिया

India: वहीं अगर पाकिस्तान की हाल ही में आई स्थानीय मीडिया रिपोर्ट पर गौर करें तो, अगर संयुक्त राष्ट्र में इंडिया नाम की मान्यता आधिकारिक तौर पर रद्द हो जाती है, तो पाकिस्तान इंडिया के नाम पर अपना दावा पेश कर सकता है। जिसके बाद अब भारत बनाम इंडिया का ये मुद्दा अन्तरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोर रहा है। मालूम हो कि ये कोई पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तान ने इंडिया नाम पर दावा पेश किया हो दरअसल लंबे वक्त से पाकिस्तान सिंधु क्षेत्र से इंडिया की पहचान की दलील देता रहा है। ऐसे में कयाल लगाए जा रहे हैं कि शायद पाकिस्तान का अगला कदम, इंडिया नाम को हथियाने का हो।

दलील देती हालिया रिपोर्ट

India: इससे जुड़ी एक और दलील South Asia Index report की एक हालिया रिपोर्ट ने पेश की, जहां उसके एक्स सोशल (पहले ट्विटर) हैंडल पर इससे जुड़ी जानकारी साझा करते हुए पोस्ट किया कि अगर इंडिया संयुक्त राष्ट्र स्तर पर आधिकारिक तौर पर इसकी मान्यता रद्द कर देता है। तो इंडिया का पड़ोसी देश पाकिस्तान इंडिया नाम पर अपना दावा ठोक सकता है। ‘नाम में क्या रखा है?’ अब इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर ज्ञान की गंगा बह रही है, ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर भारत, इंडिया कैसे बन गया?

आपको बता दे कि प्राचीनकाल से भारतभूमि के अलग-अलग नाम रहे हैं। मसलन जम्बूद्वीप, आर्यावर्त, भारतखण्ड, हिमवर्ष, अजनाभवर्ष, भारतवर्ष, हिन्द, हिन्दुस्तान और इंडिया मगर इनमें ‘भारत’ सबसे ज्यादा मान्य और पॉपुलर रहा है।नामकरण को लेकर कई धारणाएं और मतभेद भी भारत को लेकर ही हैं। भारत की वैविध्यपूर्ण संस्कृति की तरह अलग-अलग कालखण्डों में इसके अलग-अलग नाम मिलते हैं।

भारतीय डेलिगेट्स के आईडेंटिडी कार्ड्स बदले गए। इसके साथ ही यह भी खबर है कि जी-20 समिट के दौरान सभी भारतीय डेलिगेट्स के आईडेंटिडी कार्ड्स बदल दिए गए हैं। इन कार्ड्स पर इंडिया की जगह भारत लिख दिया गया है। G20 इवेंट के निमंत्रण पत्र के साथ-साथ आइडेंटिटी कार्ड्स पर भी Indian official की जगह Bharat Official यानी भारत के अधिकारी लिखा हुआ है। सरकार ने इतनी तेजी से काम किया है कि विपक्ष हैरान हो गया है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Australia World Cup Squad: वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, भारतीय मूल के संघा बाहर पढ़िए पूरी रिपोर्ट
India or Bharat Issue: पीएम मोदी ने ‘भारत और इंडिया’ विवाद पर मंत्रियों को ना बोलने की दी हिदायत, वहीं उमर अब्दुल्ला ने बोला हमला-“हम कहां-कहां से ‘इंडिया’ शब्द हटाएंगे?”

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।