PM Modi: राहुल गांधी को दिए इंटरव्यू में बोले सत्यपाल मलिक, “मैं लिखकर दे रहा हूं अब मोदी सरकार नहीं आएगी”

PM Modi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के साथ अपनी हालिया मुलाकात का वीडियो साझा किया। जिसमें राहुल गांधी ने सत्यपाल मलिक के साथ पुलवामा हमले, जम्मू-कश्मीर की स्थिति, अडानी और राजनीति में अपने शुरुआती दिनों के बारे में चर्चा की। दोनों नेताओं ने पुलवामा हमले और जम्मू-कश्मीर की स्थिति, मणिपुर हिंसा और अदानी सहित विभिन्न विषयों पर बात की।

PM Modi: 28 मिनट की इस बातचीत के दौरान सत्यपाल मलिक ने कहा, ”चुनाव में सिर्फ 6 महीने रह गए हैं। मैं लिखकर दे रहा हूं कि ये मोदी सरकार अब नहीं आएगी।” सत्यपाल मलिक ने कहा, मेरी राय है कि वहां जम्मू कश्मीर के लोगों को जबरदस्ती या फोर्स से ठीक नहीं कर सकते। वहां के लोगों को जीतकर आप कुछ भी कर सकते हैं। मैंने उन लोगों को विश्वास में लिया।

पुलवामा हमले पर क्या बोले मलिक?

PM Modi: राहुल गांधी ने जब पुलवामा हमले को लेकर सवाल पूछा तो सत्यपाल मलिक ने कहा, पुलवामा हमले को लेकर मैं ये तो नहीं कहूंगा कि इन्होंने कराया, लेकिन मैं ये जरूर कहूंगा कि इन्होंने उसे इग्नोर किया और उसका राजनीतिक इस्तेमाल किया. इनके बयान हैं कि जब वोट देने जाओ, तो पुलवामा की शहादत याद रखना। इस दौरान राहुल गांधी ने बताया कि जब एयरपोर्ट पर शहीदों के पार्थिव शरीर लाए गए, तो मुझे कमरे में बंद कर दिया गया था। मैं लड़कर वहां से निकला।

सत्यपाल मलिक ने कहा, पीएम को श्रीनगर जाना चाहिए था. राजनाथ सिंह वहां आए थे, मैं वहां था। हमने श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, जिस दिन ये हुआ, ये पीएम मोदी नेशनल कार्बेट में शूटिंग कर रहे थे। तो मैंने इनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हुई। 5-6 बजे उनका कॉल आया, क्या हुआ? मैंने घटना के बारे में बताया। मैंने कहा, हमारी गलती से इतने लोग मर गए हैं। तब उन्होंने मुझसे कहा कि आपको कुछ नहीं बोलना है।

इसके बाद मेरे पास डोभाल का फोन आया, उन्होंने कहा, आपको कुछ नहीं बोलना है। मैंने कहा ठीक है। जांच करानी होगी, शायद उसपर असर होगा। उसमें कुछ नहीं हुआ, न ही होना है।

अडानी पर क्या बोले सत्यपाल?

PM Modi: अडानी पर सत्यपाल मलिक ने राहुल गांधी से कहा कि सरकार एमएसपी पर अपना वादा निभाने में विफल रही, क्योंकि अडानी ने बड़े-बड़े गोदाम बनाए, औने-पौने दाम पर फसलें खरीदीं। सत्यपाल मलिक ने कहा कि अगले साल उनकी कीमतें बढ़ेंगी और वह उन्हें बेचेंगे। अगर एमएसपी लागू होता है, तो किसान उन्हें अपने उत्पाद सस्ती दर पर नहीं बेचेंगे।

मणिपुर की स्थिति पर क्या बोले?

PM Modi: जैसे ही राहुल गांधी और सत्यपाल की बातचीत का रूख मणिपुर की स्थिति पर गया, सत्यपाल मलिक ने कहा कि सरकार का मणिपुर में कोई नियंत्रण नहीं है। मैं लिखित में दे सकता हूं। वे सत्ता में वापस नहीं आएंगे।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Eknath Shinde: इसरायल-हमास को लेकर भारत में चले राजनीति तीर, संजय राउत ने एकनाथ शिंदे को बताया हमास
NCERT: संविधान से लेकर अब NCERT किताबों में बदलेगा देश का नाम, INDIA नहीं अब होगा भारत

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।