Jagdeep Dhankhar:  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा-“भारत विरोधी देश छोड़ दे”

dhankar

Jagdeep Dhankhar:  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को कहा कि शोध विद्वानों को भारत के बारे में समय-समय पर फैलाई जाने वाली गलत और राष्ट्र विरोधी विमर्श का मुकाबला करने के लिए सबसे आगे रहना होगा। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि विशेषज्ञों को चुनौती देने के लिए यह होना चाहिए कि वे भारत के बारे में समय-समय पर फैलाई जाने वाली गलत और राष्ट्रविरोधी टिप्पणियों का सामना करें। उन्होंने कहा कि यूरोप में जाने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ जाने का कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर ऐसे गलत एजेंडों वाले लोगों के लिए यहाँ काम नहीं है, तो वे यूरोप जा सकते हैं।

Jagdeep Dhankhar: धनखड़ ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यूरोप के दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर स्पष्ट रूप से अगर ऐसे गलत एजेंडे वाले लोगों के लिए यहां चीजें काम नहीं करती हैं, तो वे यूरोप जा सकते हैं, ब्रिटेन जा सकते हैं, वहां हमेशा उन्हें सुनने वाले कुछ लोग होंगे।

Jagdeep Dhankhar: धनखड़ ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोगों को भारत का विकास होता देख अच्छा नही लग रहा हैं, तो इसीलिए उन्हें यह विकास हजम नहीं हो रहा है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भारतीय वैश्विक परिषद के पुनर्निर्मित पुस्तकालय के उद्घाटन के बाद कहा कि ऐसे नैरेटिव समय-समय पर प्रसारित होते रहते हैं, जो समाज के हानिकारक, भयावह और राष्ट्र विरोधी हैं। पहले भी जब राहुल गांधी ने लंदन में आरोप लगाया था कि संसद में विपक्ष के माइक्रोफोन बंद किए जा रहे हैं। तो इस पर धनखड़ ने कहा था कि ‘नैरेटिव सेट करने के लिए इससे बड़ा झूठ नहीं हो सकता है।’

लोकतंत्र को लेकर राहुल गाँधी ने की थी टिप्पणी

Jagdeep Dhankhar: राहुल गांधी ने पिछले शुक्रवार को ब्रसेल्स में बोले थे कि भारत के लोकतांत्रिक संस्थानों पर बड़े पैमाने पर हमला हुआ है और देश की लोकतांत्रिक संरचनाओं को दबाने के इस प्रयास पर यूरोपीय संघ के लोगों में चिंताएं हैं। वहीं, बीजेपी ने राहुल गांधी पर विदेशी धरती पर देश का अपमान करने और भारत विरोधी एजेंडा चलाने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में आतंकी मुठभेड़,अनंतनाग में कर्नल, मेजर और DSP ने दी शहादत ऑपरेशन जारी
Madhya Pradesh: पीएम मोदी एमपी को दी सौगात, करीब 51 हजार करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।