Ayodhya Ram Mandir: सीएम केजरीवाल बोले फाइनल निमंत्रण नहीं मिला, 22 जनवरी के बाद सपरिवार जाऊंगा अयोध्या

Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। इस दिन का साक्षी प्रत्येत भारतवासी बनना चाहता है।वहीं,दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा है कि वह 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद सपरिवार अयोध्या जायेंगे और वहां राममंदिर में रामलला के दर्शन करेंगे।

Ayodhya Ram Mandir: उन्होंने बताया है कि मेरे माता-पिता की भी रामलला के दर्शन करने की इच्छा है। 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद मैं अपनी पत्नी, बच्चों एवं माता-पिता के साथ जाऊंगा। आपको बता दें कि 700 से ऊपर वीवीआईपी गेस्ट सहित कई लोगों को न्योता भेजा गया है।

22 जनवरी को नहीं जाएंगे केजरीवाल

Ayodhya Ram Mandir: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बुधवार शाम मुख्यमंत्री तीर्थ योजना पर जवाब दे रहे थे। तभी उनसे 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में न्योते को लेकर सवाल पूछा गया। सीएम केजरीवाल ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मुझे 22 तारीख को अपना कार्यक्रम खाली रखने के लिए कहा गया था। मुझे एक पत्र मिला था। मैंने इसके बाद फोन लगाया तो उन्होंने कहा कि आपको अंतिम रूप से निमंत्रण देने के लिए टीम आएगी। लेकिन अभी तक ऐसा कोई निमंत्रण मिला नहीं है। केजरीवाल ने आगे कहा कि उस पत्र में बहुत सारे वीवीआईपी लोग आएंगे। सुरक्षा को देखते हुए एक ही व्यक्ति को मंदिर परिसर के अंदर आने की अनुमति है।

तीर्थयात्रा को लेकर बुजुर्गों के लिए 86 ट्रेनें भेजीं

Ayodhya Ram Mandir: इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हम बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करने के लिए भेजते हैं। हम अभी तक ऐसी 86 ट्रेनें भेज चुके हैं, जिनमें 82000 यात्री तीर्थयात्रा कर चुके हैं। 22 जनवरी को जब अयोध्या में राम मंदिर का शुभारंभ होगा तो उसके बाद हमारी कोशिश है के अयोध्या के लिए ज्यादा से ज्यादा ट्रेन भेज सकें क्योंकि लोगों में रामलला के दर्शन करने के लिए बहुत उत्साह है।

सुंदर कांड पाठ के आयोजन में शामिल हुए दिल्ली के सीएम

Ayodhya Ram Mandir:आपको बता दें कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों और देशभर में राममय माहौल के बीच आम आदमी पार्टी ने महीने के दूसरे मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन कराया। इसी को लेकर मंगलवार यानी 16 जनवरी को सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के रोहिणी के हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद रहीं।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Kerala: गुरुवयूर मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, साउथ एक्टर सुरेश गोपी की बेटी की शादी में हुए शरीक
Bihar Politics: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी बोले हम सौभाग्यशाली हैं, हम NDA के पार्टनर है

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।