Loksabha Election 2024: AAP का बड़ा बयान, दिल्ली में कांग्रेस एक भी सीट की नहीं हकदार

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले इंडी गठबंधन बिखरता नजर आ रहा है। एक-एक कर विपक्षी पार्टियां गठबंधन से किनारा कर रही हैं। ममता बनर्जी, नीतीश कुमार के बाद अब अरविंद केजरीवाल ने भी बड़ा ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी ने कहा कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली में 6 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। उसने कांग्रेस को सिर्फ एक सीट देने की पेशकश की है।

Loksabha Election 2024: AAP ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के अपने सहयोगी दल कांग्रेस से जल्द से जल्द सीट-बंटवारे को अंतिम रूप देने को कहा है। आप ने गुजरात की दो और गोवा की एक लोकसभा सीट के लिए भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा की।

राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक बोले…

Loksabha Election 2024: पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक के बाद आप के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने कहा कि वेन्जी वीगास दक्षिण गोवा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि चैतर वसावा और उमेश भाई मकवाना क्रमश गुजरात में भरूच और भावनगर सीटों से चुनाव लड़ेंगे। पाठक ने कहा कि आप ने ‘इंडिया’ गठबंधन से गुजरात में 8 लोकसभा सीटों की मांग की है, जो पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिले वोट के अनुपात में है। गुजरात में लोकसभा की 26 सीट हैं।

संदीप पाठक ने कहा, योग्यता के आधार पर कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 दिल्ली में एक भी सीट की हकदार नहीं है, लेकिन ‘गठबंधन धर्म’ को ध्यान में रखते हुए हम उन्हें दिल्ली में एक सीट की पेशकश कर रहे हैं। हम कांग्रेस पार्टी को 1 सीट और आप को 6 सीटों पर लड़ने का प्रस्ताव देते हैं।

संदीप पाठक ने आगे बताया, सीट बंटवारे को लेकर हमारी कांग्रेस पार्टी के साथ दो बैठकें हुईं, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इसके बाद एक महीना बीत चुका है, लेकिन कोई चर्चा नहीं हुई। हम अगली बैठक का इंतजार कर रहे हैं। कांग्रेस के नेताओं को भी अगली बैठक की जानकारी नहीं है। आज मैं भारी मन से यहां बैठा हूं। हमने असम से तीन उम्मीदवारों की घोषणा की और मुझे उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन हमारे इस फैसले का सम्मान करेगा।

इससे पहले मंगलवार को आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक दिल्ली में हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव में दिल्ली में आप और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने को लेकर मुख्य रूप से चर्चा हुई।

इस आधार पर कांग्रेस को एक सीट ऑफर

Loksabha Election 2024: पाठक ने कहा कि हम दिल्ली में छह सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं और हाल के चुनावों में वोट प्रतिशत के आधार पर कांग्रेस को एक सीट की पेशकश करना चाहते हैं। हम फिलहाल दिल्ली के लिए किसी भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं कर रहे हैं, लेकिन अगर सीट-बंटवारे पर बातचीत जल्द पूरी नहीं होती है, तो हम दिल्ली की छह सीटों के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Farmer Protest 2024: ‘दिल्ली चलो विरोध मार्च’ में अराजकता फैलाने वाले आंदोलनकारियों पर हरियाणा पुलिस सख्त- हिरासत में लिया,छोड़े आंसू गैस के गोले…
Maharashtra News: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने कांग्रेस को छोड़ थामा बीजेपी का दामन

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।