Loksabha Election 2024: फिल्मों के बाद अब राजनीति में दिखेगी ये एक्ट्रेस, लोकसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा खुलासा

Loksabha Election 2024: कंगना रनौत वह एक्ट्रेस हैं।जो किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं, चाहे उनके फिल्मी करियर की बात करें या तो समय समय पर आने वाले उनके बयानों की।कंगना को यह चीजें लाइमलाइट में ले ही आती हैं। कुछ समय से कंगना पॉलिटिक्स की गतिविधियों में शामिल होते हुए नजर आ रही हैं।हाल ही में कंगना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

Loksabha Election 2024:  आपको बता दें कि अगले कुछ महीनों में लोकसभा चुनाव 2024 होने वाले है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस सहित सभी पार्टियों अपने तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच खबर आ रही है कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत बीजेपी के टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही है। पिछले काफी समय से खबरें आ रही थी कि बॉलीवुड की क्वीन राजनीति के क्षेत्र में आना चाहती है।

Loksabha Election 2024:  इस पर अभिनेत्री के पिता अमरदीप रनौत ने बड़ा खुलासा किया है। कंगना के पिता ने उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की बात की पुष्टि की है। सीट को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी तय करेगी कि कंगना कहां से चुनाव लड़वाना है।

इस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव

Loksabha Election 2024: अभिनेत्री कंगना के पिता अमरदीप का कहना है कि यदि भाजपा उनकी बेटी को टिकट देती है तो वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। अब कयास लगाए जा रहे है कि बीजेपी कंगना को लोकसभा चुनाव में हिमाचल, महाराष्ट्र या उत्तर प्रदेश से मैदान में उतार सकती है। यदि पार्टी उन्हें हिमाचल से चुनाव लड़ाने का फैसला करती है तो मंडी संसदीय क्षेत्र उनकी कर्मभूमि हो सकता है।

दो दिन पहले जेपी नड्डा से की थी मुलाकात

Loksabha Election 2024: बता दें, रविवार को कंगना रनौत की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हो चुकी है। यह मुलाकात उनके कल्लू के शास्त्री नगर वाले घर में हुई। इस मुलाकात के बाद यह कयास लगने शुरू हो गए थे कि कंगना जल्द ही चुनाव लड़ने जा रही हैं।

लेकिन इन खबरों को उनके पिता ने खुद कंफर्म कर दिया कि वह जल्द ही राजनीति में आने वाली हैं और चुनाव लड़ेंगी।मगर कंगना ने अभी तक अपनी राजनैतिक पारी के बारे में कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है।

वहीं, अगर अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार एरियल एक्शन फिल्म ‘तेजस’ में देखा गया था। हालांकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की और ये टिकट खिड़की पर औंधे मुंह गिरी। अब फैंस को एक्ट्रेस की अगली फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि कंगना रनौत अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आने वाली हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी एक्ट्रेस

Loksabha Election 2024: इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी। बताते चलें कि एक्ट्रेस की ये फिल्म पहले नवंबर 2023 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म की रिलीज को 2024 तक बढ़ा दिया गया। कंगना रनौत के अलावा ‘इमरजेंसी’ में श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर, दिवंगत सतीश कौशिक और महिमा चौधरी भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं।

Written By: Poline Barnard 

ये भी पढ़ें..

Pakistan: देश की खराब अर्थव्यवस्था को देखकर भारत के लिए क्या बोले नवाज शरीफ?
Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति का अपमान बना TMC के गले की फांस, कल्याण बनर्जी ने कहा-मेरा इरादा किसी को ठेस…”

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।