Khalistani Terrorist: खालिस्तानी आतंकी पन्नूं की हत्या की साजिश पर बोले पीएम मोदी-“पहले देखूंगा सबूत…”

Khalistani Terrorist

Khalistani Terrorist: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नूं की हत्या की साजिश के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार कोई प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने साफ कहा है कि “अगर भारतीय साजिश के बारे में कोई भी सबूत दिया जाता है तो वह इस पर निश्चित रूप से ‘विचार’ करेंगे। उन्‍होंने यह भी कहा कि ‘कुछ घटनाएं’ भारत और अमेरिका के बीच दोस्‍ती को पटरी से नहीं उतार सकती हैं।”

अमेरिका के आरोपों पर पीएम मोदी का जवाब

Khalistani Terrorist: ब्रिटिश अखबार फाइनेंशियल टाइम्‍स को दिए इंटरव्‍यू में पीएम मोदी ने आगे कहा कि “अगर हमारे किसी नागरिक ने कुछ भी अच्‍छा या बुरा किया है तो हम उस पर विचार करने के लिए तैयार हैं। हमारी प्रतिबद्धता कानून के शासन के प्रति है। पीएम मोदी ने इसी दौरान विदेशों में मौजूद कुछ आतंकवादी गुटों की गतिविधियों पर गंभीर चिंता जताई है। पीएम मोदी ने कहा, “विदेश में जिस तरह कुछ कट्टरपंथी संगठन गतिवधियां कर रहे हैं, उसे लेकर मैं चिंतित हूं। इस तरह के तत्व अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर लोगों को डराने और हिंसा भड़काने में शामिल रहते हैं।”

क्या है मामला?

Khalistani Terrorist: अमेरिका की एक अदालत में बुधवार को पेश किए गए अभियोजन पक्ष के आरोपपत्र के अनुसार निखिल गुप्ता (52) पर न्यूयार्क शहर में एक अमेरिकीकनाडाई नागरिक पन्नू की हत्या की नाकाम साजिश में संलिप्त होने का आरोप है। पिछले दिनों ब्रिटिश अखबार फाइनेंशियल टाइम्स ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट प्रकाशित की थी कि अमेरिकी अधिकारियों ने प्रतिबंधि संगठन सिख फार जस्टिस के पन्नू की हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया था और इस साजिश में भारत सरकार के शामिल होने की आशंकाओं को लेकर उसे चेतावनी दी थी। आरोपपत्र में कहा गया है कि पन्नू की हत्या के लिए निखिल गुप्ता ने हत्यारे को एक लाख अमेरिकी डालर देने की बात स्वीकार भी कर ली है। 

कौन है निखिल गुप्ता?

Khalistani Terrorist: आरोपपत्र में आगे कहा गया कि निखिल गुप्ता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करता है और उसे हत्या की कथित साजिश में शामिल रहने के आरोप में जून 2023 में अमेरिका के अनुरोध पर चेक गणराज्य में गिरफ्तार किया गया था। अभी उसका अमेरिका में प्रत्यर्पण नहीं हुआ है।

रायटर के अनुसार व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जान किर्बी ने गुरुवार को कहा कि “अमेरिकी धरती पर सिख अलगाववादी पन्नू को मारने की साजिश से जुड़े एक भारतीय अधिकारी के खिलाफ आरोप गंभीर हैं। अमेरिका इसको गंभीरता से ले रहा है।” हालांकि, इस मामले में भारतीय अधिकारी की पहचान का खुलासा नहीं किया गया। हालांकि, अमेरिका ने घटना पर भारत से जांच की मांग की थी।

भारत ने मांगे सबूत नहीं दे सका कनाडा

Khalistani Terrorist: आपको बता दें कि बीते दिनों पीएम मोदी राज‍कीय यात्रा पर अमेरिका गए थे और बाइडन ने उनका जोरदार स्‍वागत किया था। इसके बाद बाइडन जी-20 शिखर सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने के लिए भारत आए थे। अमेरिका और भारत दोनों ही उच्‍च तकनीक से लेकर रक्षा तक के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं। इससे पहले कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भी भारतीय खुफिया एजेंटों पर एक अन्‍य खालिस्‍तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्‍जर की हत्‍या का आरोप लगाया था। कनाडा के पीएम भारत के बार-बार सबूत मांगने के बाद भी आज तक कुछ ठोस नहीं दे सके हैं।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Pakistan: देश की खराब अर्थव्यवस्था को देखकर भारत के लिए क्या बोले नवाज शरीफ?
Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति का अपमान बना TMC के गले की फांस, कल्याण बनर्जी ने कहा-मेरा इरादा किसी को ठेस…”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।