Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति का अपमान बना TMC के गले की फांस, कल्याण बनर्जी ने कहा-मेरा इरादा किसी को ठेस…”

Jagdeep Dhankhar

Jagdeep Dhankhar: TMC सासंद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मजाक क्या बनाया तब से ही वो भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। उनकी चारों तरफ आलोचना हो रही है और आलोचना भी इतनी की TMC अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल ममता बनर्जी को भी सफाई देनी पड़ रही है।उन्होंने कहा कि “अगर राहुल गांधी वीडियो न बनाते तो किसी को भी पता ही नहीं चलता और रही बात हमारी तो हम सभी उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ का बहुत सम्मान करते हैं।” ममता बनर्जी का घनकड़ के अपमान पर बयान आने के बाद TMC सांसद कल्याण बनर्जी की सफाई भी आ गयी है। उन्होंने कहा कि “मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा कभी नहीं था…”

TMC सांसद कल्याण बनर्जी: तो क्या वे राज्यसभा में इस तरह का व्यवहार करते हैं?

Jagdeep Dhankar: उन्होंने आगे कहा कि “धनकड़ साहब मुझसे बहुत वरिष्ठ हैं… मुझे नहीं पता कि उन्होंने इसे अपने ऊपर क्यों लिया है। मेरा सवाल यह है कि अगर उन्होंने इसे अपने ऊपर ले लिया है, तो क्या वे राज्यसभा में इस तरह का व्यवहार करते हैं?”

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू: धनकड़ के अपमान से मुझे हुई निराशा

Jagdeep Dhankhar: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया, “जिस तरह से हमारे सम्मानित उपराष्ट्रपति को संसद परिसर में अपमानित किया गया, उसे देखकर मुझे निराशा हुई। निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपनी अभिव्यक्ति के लिए स्वतंत्र होना चाहिए, लेकिन उनकी अभिव्यक्ति की गरिमा और शिष्टाचार के मानदंडों के भीतर होनी चाहिए। यह संसदीय परंपरा रही है जिस पर हमें गर्व है और भारत के लोग उनसे इसे कायम रखने की उम्मीद करते हैं।”

जगदीप धनखड़ से मिले ओम बिरला

 

Jagdeep Dhankhar: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और संसद परिसर में सांसदों द्वारा उपराष्ट्रपति के संवैधानिक पद का अपमान और अपमान करने वाले गंभीर दुर्व्यवहार के बारे में अपनी गहरी चिंताओं और पीड़ा से अवगत कराया।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़: कोई भी अपमान मेरा रास्ता नहीं बदल सकता

Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ट्वीट किया, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टेलीफोन आया। उन्होंने कुछ सांसदों की कल संसद परिसर में घृणित नौटंकी पर बहुत दुख व्यक्त किया। उन्होंने मुझे बताया कि वह पिछले बीस वर्षों से इस तरह के अपमान सहते आ रहे हैं, लेकिन यह तथ्य कि भारत के उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद के साथ और वह भी संसद में, ऐसा हो सकता है, दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने उनसे कहा- प्रधानमंत्री, कुछ लोगों की हरकतें मुझे रोक नहीं पाएंगी। मैं अपना कर्तव्य निभा रहा हूं और हमारे संविधान में निहित सिद्धांतों को कायम रख रहा हूं। मैं अपने दिल की गहराई से उन मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध हूं। कोई भी अपमान मेरा रास्ता नहीं बदल सकता।”

क्या है पूरा मामला?

मंगलवार को संसद से सांसदों को निलंबन को लेकर विपक्षी दल मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान श्रीरामपुर से टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने लगे। उनकी मिमिक्री पर वहां मौजूद सांसद ठहाके लगा कर जोर जोर से हंस रहे थे। जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस घटना का वीडियो बना रहे थे। विपक्षी सांसदों की इस हरकत पर बीजेपी ने जमकर निशाना साधा। पार्टी ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे लोगों का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जगदीप धनखड़ ने भी सदन में कांग्रेस दिग्विजय सिंह से कहा था कि कहीं तो बख्श दो।

ये भी पढ़ें…

Ind v SA: दूसरे वन डे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी पढ़िए पूरी रिपोर्ट
India Opposition Meeting: I.N.D.I.A गठबंधन की हुई बैठक ,पीएम फेस के लिए ममता ने खरगे का दिया नाम सीएम केजरीवाल ने किया समर्थन
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।