New Delhi: देश की राजधानी में सीनियर छात्रों की पिटाई से 12 वर्षीय छात्र की मौत, परिवार में मचा कोहराम

New Delhi: देश में रोज नए-नए केस सुनने में आ रहे है। ऐसा ही एक मामला अब देश की राजधानी से आ रहा है। आपको बता दें कि यह घटना दिल्ली के शास्त्री नगर के सर्वोदय विद्यालय की है। वहां, छठी क्लास में पढ़ने वाले छात्र किंतन शर्मा की सीनियर छात्रों ने जमकर पिटाई की थी। जिससे किंचन के पैर में काफी गंभीर चोट आई थी।

New Delhi: परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में सही इलाज नहीं मिलने से बच्चे की मौत हो गई है। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने इलाज के नाम पर महज खानापूर्ति की है और स्कूल प्रशासन ने भी शिकायत के बाद भी इस मामले में संज्ञान नहीं लिया है। वहीं, परिजन जब अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास भी पहुंचे तो पुलिस ने भी उनकी सुनवाई नहीं की है।

क्या है पूरा मामला?

New Delhi: किंतन शर्मा के पिता राहुल शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया है कि, 11 जनवरी की सुबह स्कूल ठीक हालत में गया था। जब मेरा बेटा स्कूल से घर लौटा तो वह लंगड़ा रहा था और अत्यधिक दर्द में था। मैंने उससे मामले के बारे में पूछा लेकिन वह चुप रहा उसने कुछ नहीं बताया। फिर हम उसे एक अस्पताल ले गए जहां उसे कुछ दवाएं दी गईं और कुछ दिनों तक आराम करने के लिए कहा गया। लेकिन उसकी हालत बिगड़ने लगी और फिर हम उसे रोहिणी के एक अस्पताल में ले गए।

मृतक किंतन शर्मा के पिता राहुल शर्मा ने आगे बातचीत में बताया है कि 20 जनवरी 2024 को अस्पताल में इलाज के दौरान हमारे बेटे की मौत हो गई। “हमें नहीं पता कि उस पर हमला क्यों किया गया था। वह सशस्त्र बलों में शामिल होना चाहता था। उसके सारे सपने चकनाचूर हो गए।

परिजन बोले स्कूल प्रशासन है आरोपी 

New Delhi: परिजनो का आरोप है उनके बेटे की मौत का जिम्मेदार स्कूल प्रशासन है। जिसने उनकी शिकायत पर संज्ञान नहीं लिया और न ही आरोपी बच्चों से भी बात करना जरूरी समझा था। संपर्क करने पर पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मनोज कुमार मीणा ने घटना की पुष्टि की है और कहा है कि, पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है

हम डॉक्टरों के एक बोर्ड के माध्यम से पोस्टमॉर्टम करा रहे हैं। और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। साथ ही पुलिस परिजनों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है। पुलिस की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद FIR दर्ज की जाएगी।

फिलहाल मामले में जांच जारी है। मामले में दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने कहा कि हमें स्कूल के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज मिला है। उसकी जांच की जा रही है।

किंतन की मां ने सीएम केजरीवाल से लगाई जांच की गुहार

New Delhi: किंतन की मां ने सीएम अरविंद केजरीवाल से गुहार लगाई है कि आरोपी छात्रों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए। मां ने कहा है कि, हमने सीएम केजरीवाल पर भरोसा करके अपने बच्चे को सरकारी स्कूल में पढ़ने के लिए भेजा था। लेकिन हमें नहीं पता था कि स्कूल में ही उसके साथ ऐसा कुछ हो जाएगा। न तो स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। हम मांग करते हैं कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाए।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की दूसरी मूर्ति की तस्वीर आई सामने, जानिए कहां लगेगी मूर्ति?
कर्पुरी ठाकुर: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को मरणोपरांत भारत रत्न, मोदी है तो मुमकिन है आज ये सबित हो गई-जीतन राम मांझी

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।