New Delhi: दिल्ली पुलिस के ट्रेनिंग स्कूल के मालखाने में लगी भीषण आग, चार लोगों की मौत

New Delhi: दिल्ली के वजीराबाद इलाके में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के मालखाने में आग लगने की खबर मिली है। मामले की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, आग लगने की खबर पुलिस मालखाने से मिली थी।

क्या है पूरा मामला?

New Delhi: दिल्ली पुलिस को 29 जनवरी को आग लगने की सूचना मिली। जिस जगह पर आग लगी, वह एरिया पीटीएस वजीराबाद, मालखाना कहलाता है। 5 फायर टेंडरों को मौके पर भेजा गया है। जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

पुलिस मालखाने में कम से कम 200 चार पहिया वाहन और 250 दो पहिया वाहन चपेट में आ गए हैं। मालाखाना 500 स्क्वायर यार्ड में बना हुआ है। खबर लिखे जाने तक कोई हतात नहीं हुआ है।

वाइपर फैक्ट्री में लगी आग से जले चार लोग

New Delhi: दिल्ली में आग लगने की खबर अब कम नहीं हो रही है। आए दिन कहीं न कहीं आग लगने की घटना आ ही जाती अभी शाहदरा डिस्ट्रिक्ट के राम नगर इलाके में शुक्रवार शाम चार मंजिला बिल्डिंग में आग लगने से एक मासूम बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक घटना में बिल्डिंग के मालिक और उसके पोते के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज दोनों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान भारत सिंह (72) और इनके पोते मोहित (27) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया है कि ये दोनो बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर वाइपर बनाने के लिए रबड़ कटिंग का काम करते थे। वहां भारी मात्रा में रबड़ रखी हुई थी। जिसके कारण आग तेजी से फैल गई।

आग लगने से सीढ़ियों का रास्ता हो गया था बंद

New Delhi: हादसा 26 जनवरी (शुक्रवार) की शाम 5:22 बजे गली नंबर-26, राम नगर, शाहदरा की चार मंजिला बिल्डिंग का है। यहां करीब 45 गज में ग्राउंड फ्लोर के अलावा ऊपर चार मंजिल बनी हुई थीं।

पहली मंजिल पर खुद भारत सिंह और उनकी पत्नी प्रभावती (70) रहते हैं। जानकारी के अनुसार भारत ने ऊपर के तीन फ्लोर को किराए पर दिया हुआ था। दूसरी मंजिल पर विनोद (30) इनकी पत्नी रचना (28) गोद ली हुई बेटी रूही (आठ माह) रहते थे। तीसरी मंजिल पर आशुतोष सोनी (42), इनकी पत्नी गौरी (40), एक बेटा प्रथम (17) और बेटी राधिका (14) रहते थे। चौथी मंजिल पर सुनीता मिश्रा और उनका परिवार रहता है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Bigg Boss: मुनव्वर के सिर सजा ताज, ट्रॉफी के साथ जीते 50 लाख रुपये और चमचमाती गाड़ी
Bihar Politics: नीतीश कुमार ने ली 9वीं बार सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी बधाई

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।