Bihar Politics: नीतीश कुमार ने ली 9वीं बार सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी बधाई

Bihar Politics: नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी एक बार फिर से संभाल ली है। रविवार को बिहार के गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने नीतीश कुमार को सीएम के पद की शपथ दिलाई है। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने का गौरव हासिल किया है।

Bihar Politics: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष रहे विजय सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। शपथ ग्रहण के बाद सीएम नीतीश ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होगा। साथ ही कहा कि अब कहीं जाने का कोई सवाल नहीं है।

Bihar Politics: आपको बता दें कि शाम पांच बजे हुए समारोह में नीतीश के साथ कुल 8 मंत्रियों ने शपथ ली। मंत्रियों में मुख्यमंत्री समेत 2 कुर्मी, 2 भूमिहार, 1-1 राजपूत, दलित, कहार, कोइरी और यादव हैं। सभी का संक्षिप्त ब्योरा नीचे दिया गया है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

Bihar Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर बधाई दी है।पीएम मोदी ने कहा है कि, बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।

पीएम मोदी ने नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई। मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी। सीएम योगी ट्वीट कर बोले डबल इंजन की सरकार पीएम के मार्गदर्शन में करेगी काम

उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नीतीश कुमार को 9वीं बार बिहार का सीएम बनने पर बधाई दी है। सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट कर लिखा है कि, नीतीश कुमार (जी) को बिहार राज्य के मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी (जी) एवं विजय सिन्हा (जी) को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई! उन्होंने कहा है कि, पूर्ण विश्वास है कि बिहार में बनी डबल इंजन की सरकार आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में राज्य में सेवा, सुशासन और विकास के उत्कृष्ट मानक स्थापित करेगी।

 

जेपी नड्डा बोले जेडीयू हमेशा से एनडीए का…

Bihar Politics: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सीएम नीतीश कुमार के शपथग्रहण समारोह में पटना पहुंचे थे। उन्होंने वहा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी और कहा कि नीतीश कुमार (जी) का एनडीए में आना हर्ष का विषय है। जेडीयू का नेचुरल अलायंस हमेशा से ही एनडीए रहा है।

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा है कि, कोई दो राय नहीं है कि वर्तमान परिस्थितियों में कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा रही थी। बिहार में विधानसभा चुनाव में भी एनडीए की सरकार बनेगी पीएम के नेतृत्व में बिहार लोकसभा में स्वीप करेगा। आपको बता दें कि शपथ ग्रहण के बाद वह सीएम नीतीश कुमार के साथ अकेले में बात करते भी दिखाई दिए थे।

तेजस्वी के घर चूल्हा नहीं जला होगा

Bihar Politics: बिहार में महागठबंधन में टूट को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी के बिहार में खेला होगावाले बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने हमला बोला है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव अपनी चिंता करें। उनके घर में आज चूल्हा नहीं जला होगा।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार गलत जगह चले गए थे। अब वह सही जगह आए हैं। उन्होंने कहा कि यह एक स्वाभाविक गठबंधन है और लोगों ने इस गठबंधन को ही जनादेश दिया है। अब बिहार का विकास होगा और एनडीए सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगा।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

IND VS ENG: टेस्ट मैच में 28 रनों से हारी भारतीय टीम, इंग्लिश टीम ने 1-0 से सीरीज में बनाई बढ़त
Nitish Kumar: बिहार पूर्व सीएम आज 9वीं बार लेंगे शपथ, पीएम मोदी ने दी बधाई

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।