Madhya Pradesh News: भोपाल में होने वाली I.N.D.I.A गठबंधन की रैली रद्द, पूर्व सीएम कमलनाथ ने दी जानकारी पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Madhya Pradesh News: लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा और NDA को टक्कर देने के लिए बनाए गए इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दरअसल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाली गठबंधन की रैली कैंसिल हो गई है। पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में गठबंधन की रैली नहीं होने वाली है, इसे रद्द कर दिया गया है। बता दें इससे पहले मध्य प्रदेश चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया के सवाल पर कहा कि हमारी बात चल रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ बैठक है, उसके बाद रैली तय होगी। अभी रैली को लेकर कोई फाइनल नहीं है।

Madhya Pradesh News: वहीं, शनिवार को कमलनाथ कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा को लेकर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान उनसे जब पत्रकारों ने उनसे इंडिया गठबंधन की रैली के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ये रैली नहीं होने वाली है। इसे रद्द कर दिया गया है। हालांकि कमलनाथ ने ये स्पष्ट नहीं किया है कि रैली क्यों कैंसिल की गई है।

Madhya Pradesh News: इंडिया गठबंधन की कॉर्डिनेशन की दिल्ली में हुई बैठक में भोपाल में पहली रैली करना तय किया गया था। इसकी जानकारी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की तरफ से दी गई थी। यह रैली अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में होने की बात कही जा रही थी। हालांकि अब रैली कैंसिल हो गई है। जानकारों का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने केंद्रीय नेतृत्व के सामने रैली की तैयारी को लेकर समर्थता जताई थी, जिसके बाद रैली कैंसिल कर दी गई।

गठबंधन लेकर अजय राय ने दिया था बयान

Madhya Pradesh News: इससे पहले उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय घोसी उपचुनाव को लेकर कहा था कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं उतरा और इंडिया गठबंधन के तहत घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को जीत मिली। लेकिन उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवार को उतारा, जिससे कांग्रेस के प्रत्याशी की हार हो गई।

उन्होंने कहा था कि कांग्रेस प्रत्याशी को 1600 वोट कब मिले, जबकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को 2200 वोट मिले। अजय राय के इस बयान के बाद से ही ये माना जा रहा था कि इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बताया था कि भोपाल में इंडिया गठबंधन की रैली होने वाली है, लेकिन अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा बताया गया कि रैली को रद्द कर दिया गया है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

PM In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह ने जमकर की मोदी की तारीफ, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Asia Cup 2023: एशिया कप के फाइनल होने से पहले दोनो टीमों को लगा बड़ा झटका, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।