Nitish Kumar: बिहार पूर्व सीएम आज 9वीं बार लेंगे शपथ, पीएम मोदी ने दी बधाई

Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। बिहार के मुख्यमंत्री आवास पर हुई एनडीए विधायकों की बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। इसके साथ ही सीएम नीतीश ने राजभवन पहुंचकर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है।

Nitish Kumar: खबर है कि वह आज शाम साढ़े चार बजे बीजेपी के साथ मिलकर नई एनडीए में मुख्यमंत्री पद की 9वीं बार शपथ लेंगे। वहीं पीएम मोदी ने भी नीतीश कुमार को फोन करके बधाई दी है।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हो सकते हैं शामिल

Nitish Kumar: नीतीश ने राज्यपाल को भाजपा, जेडीयू, हम और निर्दलीय विधायक के समर्थन की चिट्ठी सौंपी, नीतीश कुमार ने राज्यपाल को 128 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा। इसमें भाजपा के 78, जेडीयू के 45, हम के 4 और एक निर्दलीय विधायक शामिल हैं।

नई सरकार में डिप्टी CM होंगे सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा

Nitish Kumar: नई सरकार में भाजपा नेता सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम बनेंगे। भाजपा ने राज्य में कुर्मी और भूमिहार वोटों का ध्यान रखते हुए यह फैसला लिया है।

इसके अलावा बिहार के विधायकों ने सर्वसम्मति से भाजपा,जदयू और अन्य सहयोगियों के साथ राज्य में एनडीए सरकार बनाने का प्रस्ताव पारित किया। सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है।

Nitish Kumar: कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि बिहार की जनता…

चिराग पासवान ने क्या कहा?

Nitish Kumar:  लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, “…आने वाले दिनों में सरकार की क्या रूपरेखा होती है, एजेंडे में किस-किस चीज को जोड़ा जाता है…इन विषयों पर चर्चा होगी। आज महत्वपूर्ण था कि मौजूदा और पूर्व मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) पहले इस्तीफा दें और उसके बाद वे पुन: शपथ लें…मैं NDA के सहयोगी के तौर पर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहा हूं…”

इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने क्या कहा?

Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि मैंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने राज्यपाल से राज्य में सरकार भंग करने के लिए भी कहा है। मैंने इंडी अलायंस बनवाया लेकिन काम नहीं हो रहा था।

लालू की पार्टी का व्यवहार ठीक नहीं है। मैंने सभी से राय लेकर इस्तीफा दिया। नीतीश ने कहा कि महागठबंधन की स्थिति ठीक नहीं है। अब मैं नए गठबंधन में जा रहा हूं और अब मैं बीजेपी के साथ वापस लौटूंगा।

नीतीश के इस्तीफे के बाद तेज प्रताप की पहली प्रतिक्रिया, भावुक करने वाली कविता, नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद तेज प्रताप की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने भावुक करने वाली कविता को अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट किया ।

जब भाव न जागा भावों में,
उस भावों का कोई भाव नहीं,
ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं,
जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में,
कहाँ रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में,
बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में,
अपनों के भावों का क्या हुआ।

तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरी भावों का

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Ind v Eng: तीसरे दिन का खेल खत्म इंग्लैंड दूसरी पारी में 316/6, भारत को दी 126 रनों की बढ़त
Bihar Politics: नीतीश कुमार NDA में होंगे शामिल इस पर कांग्रेस अध्यक्ष ने साध ली चुप्पी, अब बिखर जायेगा INDI गठबंधन?

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।