IND VS ENG: टेस्ट मैच में 28 रनों से हारी भारतीय टीम, इंग्लिश टीम ने 1-0 से सीरीज में बनाई बढ़त

IND VS ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की श्रंखला का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया। भारतीय टीम पहली पारी में 190 रन की भारी बढ़त लेने के बाद भी 28 रन से हार गई है। इंग्लैंड की जीत के नायक रहे ओली पोप और स्पिनर टॉम हार्टले। ओली पोप ने 196 रन बनाए जबकि टॉम हार्टले ने 7 विकेट लिए।

IND VS ENG:टीम इंडिया को हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। मैच के चौथे दिन इंग्लैंड से मिले 231 रनों के लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 202 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके साथ ही इंग्लैंड ने भारतीय जमीन पर यादगार जीत के साथ सीरीज का आगाज किया है। इंग्लैंड ने पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है।

भारतीय टीम टॉम हार्टली के सामने हुई सरेंडर

IND VS ENG: टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा (39) और यशस्वी जायसवाल ने 15 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप करते हुए ऐसी उम्मीद जगाई कि लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। फिर टॉम हार्टली के एक ओवर ने सब कुछ बदल दिया। अपने इस ओवर में हार्टली ने पहले जायसवाल का विकेट हासिल किया और फिर 2 गेंद बाद शुभमन गिल को भी शून्य पर पेवेलियन की ओर चलता किया।

टीम इंडिया ने अक्षर पटेल को पांचवें नंबर पर प्रमोट किया लेकिन वो भी कुछ खास नहीं कर से और 17 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद जिम्मा केएल राहुल के कंधों पर आ गया वो भी 22 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए।

श्रेयस अय्यर 13 और रविंद्र जडेजा 2 रन बनाकर आउट हुए। केएस भारत और रविचंद्रन अश्विन ने 28 -28 रनों की पारी खेली। जसप्रीत बुमराह 6 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि मोहम्मद सिराज 12 रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में टॉम हार्टले ने 7 विकेट लिए जबकि जो रूट और जैक लीच को 1 – 1 सफलता प्राप्त हुई।

खराब फील्डिंग से हारी टीम इंडिया

IND VS ENG: भारतीय खिलाड़ियों द्वारा इस मैच में काफी खराब फील्डिंग की गई और कई अहम मौकों पर टीम ने खिलाड़ियों ने कैच टकपाए। ओली पोप जिन्होंने ऐतिहासिक पारी खेली, उनके शतक लगाने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने कम से कम दो कैच टपकाए थे। भारतीय खिलाड़ियों द्वारा की गई खराब फील्डिंग ने हार में अहम भूमिका निभाई है।

टॉप ऑर्डर के अलावा मिडिल ऑर्डर ने भी ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं किया। पहली पारी में केएल राहुल ने 86 और रवींद्र जडेजा ने 87 रन बनाए थे। निचले क्रम में केएस भरत ने  41 और अक्षर पटेल ने 44 रन बनाए। मगर दूसरी पारी में भारतीय टीम एक बड़ी पार्टनरशिप के लिए तरस गई।

IND VS ENG: इंग्लिश गेंदबाज को नहीं मिला एक भी विकेट

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह सिर्फ चौथा मौका है, जब इंग्लैंड की टीम ने मैच में सभी 20 विकेट लिए हैं, लेकिन उनके तेज गेंदबाजों को कोई विकेट नहीं मिला। इससे पहले 1952 में नागपुर में भारत के खिलाफ, 1956 में मैनचेस्टर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, 2018 में पल्लेकल में श्रीलंका के खिलाफ ऐसा हुआ था।

भारतीय टीम प्लेइंग-11:  रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर,रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड की प्लेइंग 11:  जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जैक लीच

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Nitish Kumar: बिहार पूर्व सीएम आज 9वीं बार लेंगे शपथ, पीएम मोदी ने दी बधाई
Ind v Eng: तीसरे दिन का खेल खत्म इंग्लैंड दूसरी पारी में 316/6, भारत को दी 126 रनों की बढ़त

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।