Pankaj Tripathi Father Death: पंकज त्रिपाठी के पिता का 98 साल की उम्र में निधन, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

tripathi

Pankaj Tripathi Father Death: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। फिल्म ‘ओएमजी 2’ की सफलता का जश्न मना रहे एक्टर पंकज त्रिपाठी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। खबर है कि बॉलीवुड के दमदार एक्टर पंकज त्रिपाठी के पिता पंडित बनारस तिवारी का निधन हो गया है। वह 98 साल के थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंकज त्रिपाठी के पिता ने अपने पैतृक गांव बेलसंड में आखिरी सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

आपको बता दें कि एक्टर पंकज त्रिपाठी अपने पिता के बहुत करीब थे। पिता के निधन की खबर मिलने के बाद से वह सदमे में हैं। हालांकि पंकज त्रिपाठी के पिता का निधन कैसे हुआ इस बारे में अभी तक कोई जानकरी नहीं मिल पाई है। पंकज त्रिपाठी के परिवार से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक में इस समय शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

बताया जा रहा है कि पंकज त्रिपाठी रात 11 बजे तक अपने गांव पहुंच जाएंगे। एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पिता का जिक्र करते हुए कहा था कि उनके पिता को ये भी नहीं पता कि वो फिल्म इंडस्ट्री में क्या काम करते हैं। यहां तक कि उन्होंने कभी थिएटर के अंदर जाकर ये भी नहीं देखा है कि थिएटर कैसा दिखता है। उनके पिता सिर्फ एक बार ही मुंबई आए थे। उन्हें यहां के बड़े-बड़े घर और बिल्डिंग पसंद नहीं आए। इतना ही नहीं, बल्कि कुछ समय पहले ही पंकज त्रिपाठी ने अपने माता-पिता के लिए घर में टीवी लगवाया था।

पिता का सपना था पंकज डाॅक्टर बनें

Pankaj Tripathi Father Death: वहीं 2018 में ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने बताया था कि उनके पिता नहीं चाहते थे कि वह एक्टर बनें। पिता की ख्वाहिश थी कि बेटा पढ़-लिखकर डॉक्टर बने। एक्टर ने कहा था कि वह बिहार के गोपालगंज स्थित जिस इलाके से आते हैं, वहां लोग बस दो ही प्रोफेशन जानते हैं- एक तो डॉक्टर और दूसरा इंजीनियर। हालांकि पंकज त्रिपाठी एक्टर बन गए, और उन्हें मां और पिताजी का खूब सपोर्ट मिला। पंकज त्रिपाठी ने बताया था कि बस उनके पिता को यही चिंता सताती रहती थी कि बेटा रोजी-रोटी कमा पाएगा या नहीं।

बेटे पंकज त्रिपाठी के काम से अंजान थे पिता

Pankaj Tripathi Father Death: पंकज त्रिपाठी बिहार के गोपालगंज के इलाके के रहने वाले हैं। जहां एक्टर करियर के कारण मुंबई में रह रहे हैं, वहीं पिता और मां गांव में ही रह रहे थे। ‘मैशेबल’ से बातचीत में पंकज त्रिपाठी ने एक बार बताया था कि उनके पिता को उनकी अचीवमेंट में जरा भी दिलचस्पी नहीं है। उन्हें यह तक नहीं पता है कि बेटा पंकज त्रिपाठी फिल्म इंडस्ट्री में क्या काम करता है।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Farooq Abdullah: फारूक बोले किताबों से मुगलों को हटा दिया, लेकिन इतिहास से कैसे मिटाओगे पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Kalyaan Singh: कल्याण सिंह की पुण्यतिथि में भाग लेने आज अलीगढ़ पहुंचेंगे अमित शाह और सीएम योगी

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।