Parliament Security Breach: बेटे की करतूत से शर्मसार हुआ परिवार, आरोपी के पिता बोले- ललित पर नहीं है कोई…

Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मास्टरमाइंड ललित मोहन झा के बड़े भाई शंभू झा ने कहा कि इस घटना में ललित की संलिप्तता से पूरा परिवार हैरान है। हमें यकीन ही नहीं हो रहा है कि वो ऐसा कैसे कर सकता हैं बता दें कि ललित झा गुरुवार की शाम महेश नाम के व्यक्ति के साथ नई दिल्ली के एक थाने में पहुंचा था। जहां उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर स्पेशल सेल के हवाले कर दिया।

बेटे की करतूत से परिवार हुआ शर्मसार

Parliament Security Breach: पिता देवानंद झा ने कहा कि बेटे की करतूत से परिवार शर्मसार है। गांव के लोग भी स्तब्ध हैं। पुलिस के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि ललित के पिता देवानंद झा पश्चिम बंगाल में रहकर पूजा-पाठ कराते हैं। यही उनकी आजीविका का साधन है। ललित तीन भाइयों में मंझला है। उसका बड़ा भाई सोनू झा बंगाल में ही कपड़े की दुकान में नौकरी करता है। छोटा भाई शंभू झा बिजली मिस्त्री का काम करता है।

पिता बोले मैं हैरान हूं…

Parliament Security Breach: बिहार के दरभंगा जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र निवासी ललित झा के पिता देवानंद ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मैं कभी सोच भी नहीं सकता था कि मेरा बेटा ऐसी घटना में समल्लित होगा। उन्होंने कहा है कि मुझे नहीं पता यह कैसे हुआ।

आपको बता दूं कि ललित का नाम पहले कभी किसी भी आपराधिक मामले में नहीं रहा है। वह बचपन से ही अच्छा स्टूडेंट रहा है। उन्होंने बताया कि इंटर की पढ़ाई के बाद परिजनों ने ललित को मेडिकल परीक्षा की तैयारी करने की सलाह दी, लेकिन गरीबी के कारण वह आगे की पढ़ाई नहीं कर सका। इसके बाद वह कोलकाता में ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने लगा। देवानंद झा ने बताया कि दरभंगा के अलीनगर में उनका पैतृक मकान है।

पिता बोले टीवी पर देखा था ललित को

Parliament Security Breach: ललित झा के पिता देवानंद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम पिछले 50 वर्षों से कोलकाता में रह रहे हैं। लेकिन, छठ पूजा के मौके पर हम अपने पैतृक गांव बिहार जिले के दरभंगा के रामपुर उदय जाते हैं। इस साल, हम समय पर अपने गांव नहीं आ सके। बाद में, हम 10 दिसंबर को कोलकाता से दरभंगा के लिए ट्रेन में चढ़े थे। लेकिन ललित हमारे साथ नहीं आया। फिर हमने उसे टीवी पर देखा था।

दरभंगा पुलिस ललित झा के पैतृक गांव रामपुर उदय पहुंची और वहां का के जांच पड़ताल की दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया है कि ललित झा के पिता देवानंद झा और मां मंजुला झा ने बेटे को निर्दोष बताया है। उन्होंने कहा है कि हमें घटना की जानकारी कल दूसरे लोगों से मिली है।

Written By: Vineet Attri

UP News: मुख्तार अंसारी को 26 साल पुराने केस में साढ़े पांच साल की मिली सजा, जाने क्या है पूरा मामला?
Vidhansabha Security Alert: संसद की सुरक्षा में चूक के बाद विधानसभा में सुरक्षा सतर्क, 18 दिसंबर से सत्र की होगी शुरुआत

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।