Vidhansabha Security Alert: संसद की सुरक्षा में चूक के बाद विधानसभा में सुरक्षा सतर्क, 18 दिसंबर से सत्र की होगी शुरुआत

Vidhansabha Security Alert

Vidhansabha Security Alert: संसद में हुई घटना के बाद विधानसभा अलर्ट है। 18 दिसंबर से शुरू हो रहे सत्र के दौरान विधानसभा की सुरक्षा और सख्त होगी। परिसर में सीमित संख्या में ही लोगों को प्रवेश मिलेगा। आगंतुकों को कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। एक विधायक की अनुशंसा पर सिर्फ एक व्यक्ति को ही परिसर में प्रवेश मिलेगा।

Vidhansabha Security Alert: हर विधायक से आग्रह किया गया है सिर्फ व्यक्ति की अनुशंसा करें। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने समीक्षा बैठक में सुरक्षा व्यवस्था का रिव्यू किया। विधायकों को असुविधा न हो, इसका ध्यान रखा जाएगा।16वीं विधानसभा के पहले सत्र में विधायकों का शपथग्रहण होगा। इस क्षण के गवाह बनने के लिए विधायकों के परिजन आना चाहेंगे, ऐसे में तय किया गया कि दर्शक दीर्घा के लिए एक विधायक की अनुशंसा पर सिर्फ एक को ही प्रवेश दिया जाए।

Vidhansabha Security Alert: विधानसभा परिसर की सुरक्षा व्यवस्था और चाक चौबंद रहेगी। दर्शक दीर्घा में सीमित लोगों को ही प्रवेश मिलेगा। एक विधायक की अनुशंसा पर सिर्फ एक व्यक्ति को ही प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। आगंतुकों को अपने साथ अपना परिचय पत्र भी लाना अनिवार्य होगा।

13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में चूक

Vidhansabha Security Alert: 13 दिसंबर 2023 को संसद की कार्यवाही के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई। शून्यकाल में जिस वक्त BJP सांसद खरगेन मुर्मू बोल रहे थे उसी दौरान एक युवक कूद गया। वह पहले बैरियर से लटका और फिर सदन के अंदर छलांग लगा दी।उस युवक के पीछे-पीछे दूसरा युवक भी कूद गया। युवकों को कूदते देख संसद में अफरा-तफरी मच गई। युवकों ने सदन में कलर गैस भी स्प्रे की। कुछ सांसदों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। इसी बीच संसद के सुरक्षाकर्मी आ गए और दोनों को हिरासत में ले लिया था।

अब विधानसभा में भी नहीं होगी सामान ले जाने की इजाजत

Vidhansabha Security Alert: झारखंड में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान बाहर से आने वाले व्यक्तियों को कोई भी सामान ले जाने की इजाजत नहीं होगी। बाकायदा उनके जूते को खोलकर भी चेक किया जाएगा। बैग जैसी वस्तुएं बाहर ही जमा करनी होगी।

Written By- Swati Singh.

ये भी पढ़ें…

Vijay Diwas: भारत आज मन रहा है विजय दिवस, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
Ram Mandir: अयोध्या में कार्यक्रम के दौरान संतो के साथ नेता, अभिनेता और क्रिकेटर्स भी होंगे शामिल, दीपावली जैसा होगा माहौल
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।